India that is Bharat: क्या यह भाजपा की हार की शुरूआत है?
जी-20 शिखर सम्मेलन के निमंत्रण पत्र में 'प्रेसीडेंट ऑफ़ इंडिया' की बजाय 'प्रेसीडेंट ऑफ़ भारत' ('President of Bharat' instead of 'President of India' in G-20 summit invitation) लिखे जाने से देश की राजनीति में भूचाल आ गया है।
India that is Bharat: क्या यह भाजपा की हार की शुरूआत है?
जी-20 शिखर सम्मेलन के निमंत्रण पत्र में 'प्रेसीडेंट ऑफ़ इंडिया' की बजाय 'प्रेसीडेंट ऑफ़ भारत' ('President of Bharat' instead of 'President of India' in G-20 summit invitation) लिखे जाने से देश की राजनीति में भूचाल आ गया है।
Advertisment
निमंत्रण पत्र में इंडिया की बजाय भारत लिखे जाने पर विपक्षी दलों ने मोदी सरकार को घेरा है।
द इंडियन एक्सप्रेस की एक ख़बर के मुताबिक़, सरकार ने भारत नाम के साथ एक बुकलेट (पुस्तिका) जारी की है।
ये बुकलेट पीएम नरेंद्र मोदी के इंडोनेशिया में होने वाले आसियान सम्मेलन में शामिल होने से जुड़ी हुई है।
Advertisment
ख़बर के मुताबिक़ पीएम मोदी को इस बुकलेट में इंडिया के प्रधानमंत्री की बजाय भारत के प्रधानमंत्री लिखा गया है।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस बुकलेट का स्क्रीनशॉट माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर शेयर किया है।
इस मौजूदा उथल-पुथल की समीक्षा करने के लिए कल डीबी लाइव पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा में भाग लिया परिचर्चा में भाग लिया वरिष्ठ पत्रकार जयशंकर गुप्त, वरिष्ठ पत्रकार अजय शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत टंडन, वरिष्ठ पत्रकार अमलेन्दु उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार प्रेम कुमार व राजनीतिक विश्लेषक प्रोफेसर अखिल स्वामी ने। परिचर्चा का संचालन किया देशबन्धु-डीबी लाइव के प्रधान संपादक राजीव रंजन श्रीवास्तव ने।