भारत में रहस्यमय तरीके से चल रही है न्याय वितरण प्रणाली : चिदंबरम
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने भाजपा सांसद राम शंकर कठेरिया और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रकरणों की तुलना करते हुए कहा कि 'भारत में न्याय वितरण प्रणाली रहस्यमय तरीके से चल रही है।'
The justice-delivery system in India moves in mysterious ways: P. Chidambaram
Advertisment
नई दिल्ली, 8 अगस्त 2023. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने भाजपा सांसद राम शंकर कठेरिया और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रकरणों की तुलना करते हुए कहा कि 'भारत में न्याय वितरण प्रणाली रहस्यमय तरीके से चल रही है।'
श्री चिदंबरम ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक ट्वीट में, लिखा, "इटावा से भाजपा सांसद राम शंकर कठेरिया को एक मामले में आगरा में प्रथम अपीलीय अदालत से दोषी ठहराया गया और दो साल की कैद की सजा सुनाई गई, जहां उन पर 'हमले' का आरोप था। 2-3 दिनों के भीतर, उन्हें स्टे मिल गया।" कठेरिया के लिए अच्छा है। मेरी कोई टिप्पणी नहीं है।"
पूर्व मंत्री ने कहा, "कथित मानहानि के एक मामले में अपनी सजा पर रोक लगाने में राहुल गांधी को 4 महीने से अधिक समय लग गया - और वह भी सुप्रीम कोर्ट से। भारत में न्याय-वितरण प्रणाली रहस्यमय तरीके से चलती है।"
Advertisment
उनकी यह टिप्पणी कठेरिया को मारपीट के एक मामले में दो साल की सजा पर रोक लगने के बाद आई है।
इस वर्ष 23 मार्च को 'मोदी उपनाम' टिप्पणी मानहानि मामले में सूरत की एक अदालत के आदेश के बाद केरल के वायनाड से सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था।
सेशन कोर्ट और गुजरात हाई कोर्ट ने भी राहुल गांधी की सजा पर रोक नहीं लगाई। बीते शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर रोक लगा दी और सोमवार को लोकसभा सचिवालय ने गांधी की सदस्यता बहाल कर दी।
Advertisment
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Mr Ram Shanker Karheria MP (BJP) from Etawah was convicted and sentenced to imprisonment for two years in a case where he was accused of 'assault' <br><br>Within 2-3 days, he got a stay of the conviction from the first appellate court in Agra<br><br>Good for Mr Katheria. I have no comment…</p>— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) <a href="https://twitter.com/PChidambaram_IN/status/1688738917569478656?ref_src=twsrc%5Etfw">August 8, 2023</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>