इसके पहले जस्टिस काटजू ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा था कि,
Advertisment
“सीमा हैदर आजकल कहां है? मेरा मानना है कि वह एक फिल्म ''कराची टू नोएडा'' बना रही हैं।
मैं भी नोएडा में रहता हूं और उनसे मिलना चाहता हूं.”
Where is Seema Haider nowadays ? I believe she is making a film '' Karachi to Noida ''. I too live in Noida, and would like to meet her.https://t.co/CxC4ZlxszQ
अब देखते हैं कि जस्टिस काटजू की सीमा हैदर से मिलने की इच्छा कब पूरी होती है और कब उनकी फिल्म 'नोएडा टू लाहौर' रिलीज होती है। जस्टिस काटजू लगातार अपने लेखों में पाकिस्तानी ज्यूडिशियरी की सार्थक आलोचना करते रहते हैं।