Advertisment

सीमा हैदर से प्रेरित होकर 'नोएडा टू लाहौर' फिल्म बनाएंगे जस्टिस काटजू

सुप्रीम कोर्ट के अवकाशप्राप्त न्यायाधीश जस्टिस मार्कंडेय काटजू सीमा हैदर से प्रेरित होकर 'नोएडा टू लाहौर' फिल्म बनाएंगे।

author-image
hastakshep
28 Oct 2023
New Update
Justice Markandey Katju

सीमा हैदर से प्रेरित होकर 'नोएडा टू लाहौर' फिल्म बनाएंगे जस्टिस काटजू

Justice Katju will make the film 'Noida to Lahore' inspired by Seema Haider

Advertisment

नई दिल्ली, 28 अक्तूबर 2023: सुप्रीम कोर्ट के अवकाशप्राप्त न्यायाधीश जस्टिस मार्कंडेय काटजू सीमा हैदर से प्रेरित होकर 'नोएडा टू लाहौर' फिल्म बनाएंगे।

जस्टिस काटजू ने सोशल मीडिया एक्स पर अंग्रेजी में लिखा-

“चूंकि सीमा हैदर 'कराची टू नोएडा' फिल्म बना रही हैं, इसलिए मैं 'नोएडा टू लाहौर' फिल्म बनाने की सोच रहा हूं।“

Advertisment

इसके पहले जस्टिस काटजू ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा था कि, 

Advertisment

“सीमा हैदर आजकल कहां है? मेरा मानना है कि वह एक फिल्म ''कराची टू नोएडा'' बना रही हैं।

मैं भी नोएडा में रहता हूं और उनसे मिलना चाहता हूं.”

Advertisment

अब देखते हैं कि जस्टिस काटजू की सीमा हैदर से मिलने की इच्छा कब पूरी होती है और कब उनकी फिल्म 'नोएडा टू लाहौर' रिलीज होती है। जस्टिस काटजू लगातार अपने लेखों में पाकिस्तानी ज्यूडिशियरी की सार्थक आलोचना करते रहते हैं।

Advertisment
सदस्यता लें