मुज़फ़्फ़रनगर के नेहा पब्लिक स्कूल में मुस्लिम बच्चे से दुर्व्यवहार पर मल्लिकार्जुन खड़गे की कड़ी प्रतिक्रिया
नई दिल्ली, 26 अगस्त 2023. उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर के नेहा पब्लिक स्कूल में एक मुस्लिम बच्चे को एक अध्यापिका तृप्ता त्यागी द्वारा दूसरे बच्चों से पिटवाने के वायरल वीडियो पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
श्री खड़गे ने ट्वीट किया,
“यूपी के एक स्कूल में जिस तरह एक अध्यापिका ने धार्मिक भेदभाव कर एक बच्चे को दूसरे बच्चों से पिटवाया है, वो BJP-RSS की नफ़रत भरी राजनीति का विचलित कर देने वाला परिणाम है।
ऐसी घटनाएँ हमारी वैश्विक छवि पर कालिख पोत देती हैं। ये संविधान के ख़िलाफ़ है।
समाज में सत्ताधारी पार्टी की विभाजनकारी सोच का ज़हर इतना घुल गया है कि एक तरफ़ एक शिक्षा देने वाली अध्यापिका, तृप्ता त्यागी बचपन से ही मज़हबी विद्वेष का पाठ पढ़ा रही है तो दूसरी तरफ़ सुरक्षा देने वाला RPF जवान, चेतन कुमार धर्म के नाम पर निर्दोषों की जान लेने पर उतारू हो जाता है।
किसी भी प्रकार की धार्मिक कट्टरता व हिंसा, देश के ख़िलाफ़ है। दोषियों को बख़्शना, देश के ख़िलाफ़ अपराध है।
इसकी जितनी निंदा की जाएँ कम है।
इस मामले में तत्काल कठोर कार्रवाई हो और सज़ा मिलनी चाहिए, ताकि कोई और ऐसा ज़हर घोलने के पहले सौ बार सोचे।“
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">यूपी के एक स्कूल में जिस तरह एक अध्यापिका ने धार्मिक भेदभाव कर एक बच्चे को दूसरे बच्चों से पिटवाया है, वो BJP-RSS की नफ़रत भरी राजनीति का विचलित कर देने वाला परिणाम है। <br><br>ऐसी घटनाएँ हमारी वैश्विक छवि पर कालिख पोत देती हैं। ये संविधान के ख़िलाफ़ है। <br><br>समाज में सत्ताधारी पार्टी की…</p>— Mallikarjun Kharge (@kharge) <a href="https://twitter.com/kharge/status/1695255614639808904?ref_src=twsrc%5Etfw">August 26, 2023</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
<iframe width="431" height="766" src="https://www.youtube.com/embed/37AArlz8exk" title="Kharge attacks BJP over Tripta Tyagi's misbehavior with Muslim child at Neha Public School" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen></iframe>