#Breaking : शाम की बड़ी खबरें | Latest news today at 5 PM | 27 जुलाई 2023
शाम की बड़ी ख़बरें. ताजा खबर आज शाम 5 बजे | 26 जुलाई 2023
Advertisment
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया है कि राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने भाजपा सांसदों को कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को सदन में मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग करने से रोकने के लिए उकसाया। जयराम रमेश, जो कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी भी हैं, ने ट्वीट किया, “भाजपा संसद में शालीनता और मर्यादा की सभी सीमाएं लांघ रही है। आज सुबह सदन के नेता पीयूष गोयल ने भाजपा सांसदों को उकसाया, जिन्होंने तब विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को मणिपुर पर प्रधान मंत्री के बयान और उसके बाद उस पर चर्चा के लिए इंडिया की मांगों को उठाने के लिए राज्यसभा में बोलने से रोका।''
कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा है कि वह मणिपुर हिंसा पर संसद में बोलना नहीं चाहते, जो लोकतंत्र का मंदिर है, लेकिन उनके पास देश भर में राजनीतिक भाषण देने के लिए पर्याप्त समय है जो "लोकतंत्र को खराब" कर रहा है।
राजस्थान के सीकर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक लाख पच्चीस हजार पीएम किसान समृद्धि केंद्र राष्ट्र को समर्पित किये। प्रधानमंत्री ने 'यूरिया गोल्ड' का भी शुभारम्भ किया। श्री मोदी ने डिजिटल वाणिज्य के ओपन नेटवर्क पर एक हजार पांच सौ किसान उत्पादक संगठनों-एफपीओ को शामिल किये जाने का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने बटन दबाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 14वीं किश्त के रूप में लगभग 17 हजार करोड़ रुपये की धनराशि डीबीटी के माध्यम से साढ़े 8 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को जारी की।
Advertisment
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के निलंबन और मणिपुर मुद्दे पर विपक्षी दलों ने संसद भवन परिसर में आज भी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा। इन मुद्दों को लेकर विपक्षी दलों के सदस्यों के धरने का आज चौथा दिन है। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, डीएमके, शिवसेना यूबीटी, समाजवादी पार्टी और अन्य पार्टियों के सांसद विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
हॉकी इंडिया ने 20 सदस्यीय भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम की घोषणा कर दी है। यह टीम आगामी 18 से 22 अगस्त तक जर्मनी के डसेलडोर्फ में 4 देशों के टूर्नामेंट में भाग लेगी। भारत टूर्नामेंट में इंग्लैंड, स्पेन और मेजबान जर्मनी के खिलाफ खेलेगा, जो इस साल 5-16 दिसंबर तक मलेशिया के कुआलालंपुर में खेले जाने वाले महत्वपूर्ण एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2023 के लिए टीम की तैयारियों का हिस्सा होगा।
टीम का नेतृत्व कप्तान के रूप में करिश्माई फारवर्ड उत्तम सिंह और उप-कप्तान बॉबी सिंह धामी करेंगे।
Advertisment
नाइजर में राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू की घोषणा की गयी है और गणतंत्र के सभी संस्थानों को निलंबित कर दिया गया है। विद्रोही सैनिकों ने चेतावनी दी है कि इस मामले पर विदेशी हस्तक्षेप न किया जाये। उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रपति मोहम्मद बज़ौम की भलाई का सम्मान करेंगे। इस बीच अमरीका ने नाइजर के राष्ट्रपति मोहम्मद बज़ौम की रिहाई का आग्रह किया है और यूरोपीय संघ और संयुक्त राष्ट्र ने सैन्य विद्रोह की निंदा की है।
सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में कल एक सैन्य शिविर के भीतर आत्मघातक बम से हुए विस्फोट में तीस से अधिक जवानों के मारे जाने की आशंका है और कई घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी चिकित्सा केन्द्रों में ले जाया गया।
अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन (आईओएम) ने कहा है कि गृह युद्ध की हिंसा प्रभावित सूडान से करीब 70 हजार लोग इथियोपिया की सीमा में प्रवेश कर चुके हैं।