शाम की बड़ी ख़बरें. ताजा खबर आज शाम 5 बजे | 3 अगस्त 2023
Advertisment
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज नई दिल्ली में नेशनल फेडरेशन ऑफ द ब्लाइंड के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लिया और इस समारोह को संबोधित भी किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा कि दिव्यांगजनों को सम्मानजनक जीवन प्रदान करना पूरे समाज का दायित्व है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि उन्हें उचित शिक्षा, रोजगार के अवसर, सुलभ सार्वजनिक स्थल और एक सुरक्षित एवं बेहतर जीवन मिले।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के सर्वे करने पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। अदालत का कहना है कि इस सर्वे से किसी को नुकसान नहीं है। इसलिए यह जारी रहेगा।
लोकसभा में दिल्ली सरकार के अधिकारों और सेवा से जुड़े विधेयक- 'राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक- 2023' पर चर्चा शुरू हो गई है। गृह मंत्री अमित शाह ने आज सदन पटल पर चर्चा एवं पारित करने के लिए इस बिल को रखा। विधेयक पर लोकसभा में चर्चा शुरू हो गई है।
Advertisment
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर पलटवार करते हुए उन पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया, जब उनकी टीम नासिर और जुनैद के हत्यारों को पकड़ने के लिए हरियाणा गई थी।
बिहार में जाति-आधारित सर्वेक्षण को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज करने वाले पटना उच्च न्यायालय के हाल के आदेश के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने दिल्ली के आठ सहित देश के बीस विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित कर दिया है।
Advertisment
लोकसभा में आज डिजिटल डेटा संरक्षण विधेयक पेश होने से पहले कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने विधेयक को अचानक वित्तीय विधेयक के रूप में वर्गीकृत किए जाने पर सवाल उठाया और कहा कि अगर ऐसा होता है, तो इस पर राज्यसभा में मतदान नहीं किया जा सकता है।
भारत और बंगाल के अनुभवी बल्लेबाज मनोज तिवारी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है। तिवारी ने 12 एकदिवसीय और तीन टी20में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 2011 में चेन्नई में 50 ओवर के मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 104 रन थी।
भारत सरकार ने आज तत्काल प्रभाव से लैपटॉप, टैबलेट और पर्सनल कम्प्यूटर के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार ने एक अधिसूचना में बताया कि इन सामानों के आयात की अनुमति प्रतिबंधित आयातों के लिए वैध लाइसेंस पर ही दी जायेगी। डाक या कूरियर के माध्यम से ई-कॉमर्स पोर्टल से खरीदे गए कम्प्यूटर सहित एक लैपटॉप, टैबलेट और ऑल-इन-वन पर्सनल कम्प्यूटर के आयात के लिए आयात लाइसेंसिंग आवश्यकता से छूट प्रदान की गई है।
चीन के बीजिंग में रिकॉर्ड बारिश के कारण बाढ़ बारिश की स्थिति पैदा हो गई है। पिछले कुछ दिनों में बीजिंग में 140 वर्षों में सबसे भारी वर्षा दर्ज की गई। चीन के मौसम विभाग के अनुसार बीजिंग में शनिवार से 744.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।