6 अगस्त 2023 की अब तक की बड़ी खबरें
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज मद्रास विश्वविद्यालय के 165वें दीक्षांत समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा कि वर्ष 1857 में स्थापित, मद्रास विश्वविद्यालय को भारत के सबसे पुराने आधुनिक विश्वविद्यालयों में से एक होने का गौरव प्राप्त है। इस विश्वविद्यालय ने ज्ञान के प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 165 से अधिक वर्षों की अपनी यात्रा के दौरान, मद्रास विश्वविद्यालय ने शिक्षण के उच्च मानकों का पालन किया है, एक ऐसा वातावरण प्रदान किया है जो बौद्धिक जिज्ञासा और महत्वपूर्ण सोच का पोषण करता है। यह अनगिनत विद्वानों, नेताओं और दूरदर्शी व्यक्तिव के सृजन का एक उद्गम स्थल रहा है, इसने एक प्रकाश स्तम्भ के रूप में भी कार्य किया है, जो भारत के दक्षिणी क्षेत्र में कई प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों की स्थापना और विकास में निर्णायक भूमिका निभा रहा है।
आज अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रैंस के माध्यम से 27 राज्यों के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। इन स्टेशनों के पुनर्विकास पर लगभग 25 हजार करोड रूपये की लागत आएगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रत्येक अमृत स्टेशन शहर की आधुनिक आकांक्षाओं को प्राचीन धरोहर का प्रतीक होगा। उन्होंने कहा कि अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तहत लगभग 1 हजार 3 सौ बडे रेलवे स्टेशनों का विकास किया जाना है। इनमें से पांच सौ आठ अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य आज से शुरू हो रहा है। इससे रेल ढांचे में एक बडा परिर्वतन आएगा।
पर्यावरण के प्रति रुचि रखने वाले युवाओं के लिए दिल्ली में इंटर्नशिप पोर्टल की शुरुआत की गई। दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने बताया कि इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य आज के युवाओं को वन एवं वन्य जीव विभाग की कार्यप्रणाली के बारे में जागरूक करना है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पूर्व माओवादी विचारक और क्रांतिकारी गीतकार गदर का संक्षिप्त बीमारी के बाद आज हैदराबाद में निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे।
पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कहा है कि राज्य में पंचायत बोर्डों के गठन से पहले निर्वाचित विपक्षी उम्मीदवारों को डराने-धमकाने और उनका अपहरण करने से बाज आएं।
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने नूंह हिंसा की जांच सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के मौजूदा न्यायाधीश से कराने की मांग करते हुए कहा कि हरियाणा में सांप्रदायिक दंगों का इतिहास नहीं है।
अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तराखंड, उत्तरी उत्तर प्रदेश, बिहार उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर के अन्य हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। रविवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भविष्यवाणी करते हुए पूरे भारत में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अनुमान जताया है।
आज हिरोशिमा दिवस है। विश्व के पहले एटम हमले की 78वीं वर्षगांठ पर आज जापान के हिरोशिमा में आयोजित एक समारोह में जापान के प्रधानमंत्री फ़ुमिओ किशिदा ने कुछ समय के लिए मौन रखा। श्री किशिदा ने कहा कि युद्ध में एटम हमले से पीडित एकमात्र राष्ट्र जापान न्यूक्लीयर मुक्त विश्व के प्रति अपने प्रयासों को जारी रखेगा।
बांग्लादेश में आज विश्व कवि रविन्द्रनाथ टैगोर की 82वीं पुण्यतिथि पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। जॉर्जियन कैलेण्डर के अनुसार रविन्द्रनाथ टैगोर की मृत्यु 80 वर्ष की उम्र में 7 अगस्त 1941 में हुई थी। लेकिन बंगाली कैलेण्डर में उनकी पुण्यतिथि श्रावण मास की 22वीं तिथि को होती है।
स्पेनिश बास्केटबॉल स्टार रिकी रुबियो ने घोषणा की है कि उन्होंने अपने मेंटल हेल्थ से जुड़ी परेशानियों के कारण खेल से अस्थायी रूप हटने का फैसला किया है।
News headlines in Hindi for school assembly | ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी | आज की बड़ी खबरें