13 सितंबर 2023 की अब तक की बड़ी खबरें
मप्र में चुनाव सनातन धर्म और अधर्म के बीच : रामभद्राचार्य
मध्य प्रदेश में आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कथावाचक और धर्मगुरु रामभद्राचार्य का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा है कि राज्य में होने वाला विधानसभा चुनाव भाजपा कांग्रेस नहीं लड़ रहे हैं बल्कि यह चुनाव सनातन धर्म और अधर्म लड़ रहे हैं।
सिवनी में चल रही कथा के दौरान रामभद्राचार्य ने कहा कि यहां चुनाव शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ नहीं लड़ रहे हैं, यहां चुनाव भाजपा और कांग्रेस नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि यहां तो लड़ रहे हैं सनातन धर्म और अधर्मं।
ब्रिटेन की संसद में सुनक के जवाब पर बोले चिदंबरम- काश! इसी तरह भारतीय संसद में भी बहस होती
जी20 शिखर सम्मेलन के बाद भारत से लौटने के बाद ब्रिटेन की संसद में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और विपक्षी सदस्यों के बीच हुई बहस का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने मोदी सरकार पर कटाक्ष किया और कहा कि काश भारतीय संसद में भी इसी तरह बहस होती।
जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान पकड़े गए आवारा कुत्तों को छोड़ने का दिल्ली हाई कोर्ट ने निर्देश दिया
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने दिल्ली उच्च न्यायालय को अवगत कराया है कि उसने जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों के दौरान पकड़े गए आवारा कुत्तों को रिहा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एक पशु कार्यकर्ता द्वारा दायर जनहित याचिका पर अदालत सुनवाई कर रही थी, जिसमें स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस और हाल ही में जी20 शिखर सम्मेलन जैसे विशेष कार्यक्रमों के दौरान आवारा कुत्तों के साथ व्यवहार के बारे में चिंता जताई गई थी।
79 उप-जिलों के क्रिएशन को असम के राज्यपाल ने मंजूरी दी
खबर है कि असम सरकार एक प्रशासनिक बदलाव पर विचार कर रही है। राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने मौजूदा सब-डिवीजनों की जगह राज्य भर में 79 सब-डिस्ट्रिक्ट (उप-जिलों) के क्रिएशन (सृजन) को मंजूरी दे दी है। मीडिया रिपोर्ट्स में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि 'उप-जिलों की स्थापना प्रशासनिक सुविधा और स्थानीय स्तर पर तालमेल, उत्पादकता एवं दक्षता को बढ़ाने के लिए की गई है।'
निपाह वायरस का प्रकोप : तमिलनाडु-केरल सीमा पर स्वास्थ्य अलर्ट जारी
केरल के कोझिकोड में निपाह वायरस से हुई मौतों (Deaths due to Nipah virus in Kozhikode, Kerala) के बाद तमिलनाडु के सार्वजनिक स्वास्थ्य और निवारक चिकित्सा निदेशालय ने सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट जारी किया है।
तमिलनाडु सरकार के सार्वजनिक स्वास्थ्य और निवारक चिकित्सा निदेशक डॉ. टीएस. सेल्वनिवायगम ने एक बयान में कहा, "केरल से सामने आए निपाह वायरस के दो मामलों के मद्देनजर, हम स्वास्थ्य टीमों द्वारा सीमा चौकियों पर केरल से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग करेंगे। केरल के साथ सीमा साझा करने वाले तमिलनाडु के छह जिलों में चौबीस घंटों के लिए एक अलग टीम तैनात की है।''
उन छह जिलों में नीलगिरी, कोयंबटूर, तिरुपुर, थेनी, तेनकासी और कन्याकुमारी हैं।
News headlines in Hindi for school assembly | ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी | आज की बड़ी खबरें