/hastakshep-prod/media/post_banners/gMEOv2k5UKFzgmo9zItg.jpg)
#breaking: अब तक की बड़ी ख़बरें | लेटेस्ट अपडेट 15 सितंबर 2023
15 सितंबर 2023 की अब तक की बड़ी खबरें
सुप्रीम कोर्ट का उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार
सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को उसके मंत्री उदयनिधि स्टालिन और 'सनातन धर्म उन्मूलन सम्मेलन' के आयोजकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया। भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने वरिष्ठ अधिवक्ता दामा शेषाद्री नायडू द्वारा किए गए असूचीबद्ध उल्लेख को स्वीकार करने से इनकार कर दिया।
'आपातकालीन चेतावनी प्रणाली' का सरकार ने फिर परीक्षण किया, कई लोगों को भेजा टेस्ट मैसेज
केंद्र सरकार ने आज कई स्मार्टफोन यूजर्स को एक टेस्ट मैसेज भेजकर अपनी "आपातकालीन चेतावनी प्रणाली" का फिर से परीक्षण किया।
20 फीसदी गरीब कमरतोड़ महंगाई की सबसे ज्यादा मार झेल रहे : खड़गे
महंगाई के मुद्दे पर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सबसे गरीब 20 फीसदी आबादी कमरतोड़ महंगाई की मार झेल रही है।
योगी आदित्यनाथ का यूपी की कानून व्यवस्था पर नियंत्रण नहीं : अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर नियंत्रण नहीं रह गया है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में दिनदहाड़े हत्या, लूट, डकैती की घटनाएं हो रही हैं। कहीं भी कोई सुरक्षित नहीं है। अपराधी बेखौफ है। भाजपा ने उत्तर प्रदेश में जंगल राज कायम कर दिया है।
केरल में निपाह के मामले बढ़कर 4 हुए, कर्नाटक की सीमा चौकियों पर बरती जा रही सतर्कता
केरल के कोझिकोड में आज सुबह एक 39 वर्षीय व्यक्ति निपाह पॉजिटिव पाया गया। इसी के साथ राज्य मे निपाह पॉजिटिव मामले बढ़कर चार हो गए हैं। तमिलनाडु और कर्नाटक से लगती राज्य की सभी सीमा चौकियों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
'आज तक' चैनल के समान नाम व चिह्न का उपयोग करने पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक
दिल्ली उच्च न्यायालय ने 'आज तक' समाचार चैनल के ट्रेडमार्क के समान भ्रामक नामों व चिह्नों का उपयोग करने वाले यूट्यूब चैनलों और सोशल मीडिया हैंडल पर इसका उपयोग करने पर रोक लगा दी है।
सुप्रीम कोर्ट में ईडी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर अब 18 सितंबर को सुनवाई
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से ईडी के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में अब 18 सितंबर को सुनवाई होगी।
सपा नेता आजम खां के ठिकानों पर आयकर की कार्यवाही
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खां के घर आयकर विभाग की छापेमारी शुक्रवार को भी जारी रही। इस दौरान उनके घर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
उपराष्ट्रपति ने कहा पत्रकार प्रेस की स्वतंत्रता के अंतिम प्रहरी और लोकतंत्र की रीढ़ हैं
भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि पत्रकार प्रेस की स्वतंत्रता के अंतिम प्रहरी हैं और लोकतंत्र में उनके कंधों पर बहुत बड़ा दायित्व है। स्वतंत्र पत्रकारिता को लोकतंत्र की रीढ़ बताते हुए उपराष्ट्रपति ने चिंता व्यक्त की कि हमारे प्रहरी कुंभकरण मुद्रा और निद्रा में है जोकि देश के लिए ठीक नहीं है।
आज भोपाल में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि सभी जानते हैं पत्रकारिता व्यवसाय नहीं है, समाज सेवा है। लेकिन अफसोस व्यक्त करते हुए उन्होंने आगे कहा कि बहुत से लोग यह भूल गए हैं और “पत्रकारिता एक अच्छा व्यवसाय बन गयी है, शक्ति का केंद्र बन गयी है, सही मानदंडों से हट गयी है, भटक गयी है। इस पर सबको सोचने की आवश्यकता है।”
17 सितंबर को इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर का पहला चरण राष्ट्र को समर्पित करेंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 17 सितंबर 2023 को सुबह 11 बजे नई दिल्ली के द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) का पहला चरण, जिसे 'यशोभूमि' कहा जाता है, राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री द्वारका सेक्टर 21 से नए मेट्रो स्टेशन 'यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का भी उद्घाटन करेंगे।
भारतीय रेल के परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की
भारतीय रेल के 213 परिवीक्षाधीन अधिकारियों (2019, 2020 और 2021 बैच) के एक समूह ने आज राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। परिवीक्षाधीन अधिकारियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि किसी भी वाणिज्यिक संगठन के विपरीत भारतीय रेल देश की सामाजिक जीवन रेखा है। यह आम लोगों के सपनों को पूरा करती है। इसके साथ-साथ, इसकी राष्ट्रव्यापी कनेक्टिविटी राष्ट्र की विविधता को दर्शाती है। उन्होंने यह जानकर प्रसन्नता व्यक्त की कि भारतीय रेल यात्रियों को यात्रा के यादगार अनुभव उपलब्ध कराने और भारतीयों तथा विदेशों से आने वाले आगंतुकों को भारतीय संस्कृति की विविधता की झलक दिखाने के लिए अपनी सेवाओं को अपग्रेड कर रही है।
News headlines in Hindi for school assembly | ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी | आज की बड़ी खबरें