/hastakshep-prod/media/post_banners/gMEOv2k5UKFzgmo9zItg.jpg)
#breaking: अब तक की बड़ी ख़बरें | लेटेस्ट अपडेट 19 सितंबर 2023
19 सितंबर 2023 की अब तक की बड़ी खबरें
मल्लिकार्जुन खड़गे ने संवैधानिक मूल्यों का पालन करने और उन्हें संरक्षित करने का आग्रह किया
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को संवैधानिक मूल्यों और संसदीय परंपराओं का पालन करने और उन्हें संरक्षित करने का आग्रह किया है क्योंकि देश संसदीय कर्तव्यों को प्रभावी ढंग से निभाने में आगे बढ़ रहा है।
भारतीय संसद की समृद्ध विरासत की स्मृति में संसद के केंद्रीय कक्ष में आयोजित एक समारोह में बोलते हुए, खड़गे ने याद दिलाया कि संविधान सभा की बैठकें कक्ष में आयोजित की गई थी।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भारत का संविधान भारतीय लोकतांत्रिक राजनीति का आधार है। इसी सेंट्रल हॉल में संविधान सभा ने 1946 से 1949 तक 2 साल, 11 महीने और 17 दिनों की अवधि के लिए अपनी बैठकें आयोजित की थी।
पुराने संसद भवन को संविधान सदन के नाम से जाना जाएगा
भारतीय संसद की समृद्ध विरासत और वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प के साथ संसद के सेंट्रल हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजित हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश नए संसद भवन में नए भविष्य की शुरुआत की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज हम नए संसद भवन में विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए जा रहे हैं।
कनाडा के वरिष्ठ राजनयिक को भारत ने निष्कासित किया
कनाडा के राजनयिकों द्वारा भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने का हवाला देते हुए भारत ने कनाडा के एक वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित कर दिया है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि संबंधित राजनयिक को पांच दिनों के अंदर भारत छोड़ने को कहा गया है।
जस्टिन ट्रूडो के बयान को भारत ने खारिज किया
कनाडा में हिंसक घटनाओं में भारत सरकार की संलिप्तता को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और विदेश मंत्री के बयान को भारत ने खारिज कर दिया है। आज एक बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा कि कनाडा में हिंसा की किसी भी घटना में भारत सरकार की संलिप्तता के आरोप बेतुके और आधारहीन हैं। बयान में कहा गया है कि इसी तरह के आरोप कनाडा के प्रधानमंत्री ने भारत के प्रधानमंत्री पर लगाए थे और उन्हें पूरी तरह से खारिज कर दिया गया था।
नए संसद भवन में पहला दिन, अधीर रंजन का हिंदुत्व की तरह हिन्दीत्व थोपने का आरोप
नए संसद की लोकसभा में पहले वक्ता के तौर पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चुनाव तो अभी दूर है, लेकिन जितना समय हमारे पास बचा है, उसमें यहां (नई संसद में) जो जिस तरह का व्यवहार करेगा, वही निर्धारित करेगा कि कौन यहां (सत्ता पक्ष) में बैठने के लिए व्यवहार कर रहा है तो कौन वहां (विपक्ष) में बैठने के लिए व्यवहार कर रहा है। हालांकि सत्ता पक्ष के सांसदों का अमर्यादित व्यवहार इसके तत्काल बाद ही देखने को मिला जब कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी बोलने के लिए खड़े हुए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद बोलने के लिए खड़े हुए लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री के व्यवहार वाले कथन पर कटाक्ष करते हुए संसद की गरिमा वाली नसीहत पर कहा कि इस संसद में अभी तक डिप्टी स्पीकर नहीं बना है, जो देश के संसदीय इतिहास में पहली बार हुआ है। उन्होंने संविधान को पढ़ते हुए लोकतंत्र, स्वतन्त्रता, सर्वधर्म समभाव सहित कई बातों को उठाते हुए कहा कि हमारे लिए संविधान सर्वोपरि है। उन्होंने संविधान के अनुच्छेद -1 का जिक्र करते हुए कहा कि संविधान में इंडिया और भारत के बीच कोई अंतर नहीं है और इसमें दरार पैदा करने की कोशिश न ही करें तो बेहतर होगा।
अधीर रंजन चौधरी ने यह भी आरोप लगाया कि जिस तरह से दरार पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है उससे लोगों को लग रहा है कि हिंदुत्व तो है ही अब हिन्दीत्व भी आ जायेगा क्या ?
लोकसभा में पेश किया गया महिला आरक्षण विधेयक
लोकसभा, राज्य विधानसभाओं और दिल्ली विधानसभा में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण प्रदान करने के लिए सरकार ने आज लोकसभा में ऐतिहासिक महिला आरक्षण विधेयक पेश किया। नए संसद भवन में कार्यवाही के पहले दिन केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस बारे में 128वां संशोधन विधेयक, 2023 पेश किया। विधेयक पेश करते हुए उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य संसद और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करना है।
महिला आरक्षण विधेयक को कांग्रेस ने एक चुनावी 'जुमला', महिलाओं-लड़कियों की उम्मीदों के साथ बड़ा धोखा बताया
लोकसभा में पेश महिला आरक्षण विधेयक पर सरकार पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस ने कहा, ''यह विधेयक सबसे बड़े चुनावी 'जुमलों' में से एक है। करोड़ों भारतीय महिलाओं और लड़कियों की उम्मीदों के साथ बहुत बड़ा धोखा है।''
पुराने संसद भवन से संविधान की प्रति लेकर कांग्रेस सांसद नए भवन में दाखिल हुए
कांग्रेस सांसद आज संविधान की एक प्रति के साथ पुराने भवन से नए संसद भवन की ओर चले।
वेपिंग से किशोरों में बढ़ सकता है अस्थमा का खतरा : शोध
एक शोध में बताया गया है कि वेपिंग के इस्तेमाल से उन किशोरों में अस्थमा का खतरा बढ़ जाता है, जिन्होंने कभी धूम्रपान नहीं किया है।
News headlines in Hindi for school assembly | ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी | आज की बड़ी खबरें