4 अगस्त की अब तक की बड़ी खबरें
सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी को बड़ी राहत, मानहानि मामले में सजा पर रोक
“सारे चोरों के नाम मोदी क्यों हैं” मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने आज राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी।
अधीर रंजन ने लोकसभा अध्यक्ष से की मुलाकात, राहुल की सदस्यता बहाल करने की मांग
सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाए जाने के बाद लोक सभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर राहुल गांधी की सदस्यता को फिर से बहाल करने की मांग की है।
5 अगस्त और 12 अगस्त को चेंज ऑफ गार्ड समारोह का आयोजन नहीं होगा
राष्ट्रपति सचिवालय की एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस समारोह के पूर्वाभ्यास के कारण 5 अगस्त और 12 अगस्त 2023 को होने वाला चेंज ऑफ गार्ड समारोह नहीं होगा।
पीएम मोदी रविवार को देशभर के पांच सौ आठ रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे।
अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 24 हजार 470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। इन स्टेशनों को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किए जा रहे हैं।
ज्ञानवापी मस्जिद के एएसआई सर्वेक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर
सुप्रीम कोर्ट ने आज इलाहाबाद उच्च न्यायालय के उस हालिया आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया, जिसमें एएसआई को वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में 'वजू खाना' को छोड़कर पूरे परिसर का सर्वेक्षण करने की अनुमति दी गई थी।
शरद पवार के खिलाफ आरोप साबित करें या माफी मांगें पीएम: वंचित बहुजन अघाड़ी
वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) ने आक्रामक रुख अपनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार के खिलाफ उनके आरोपों को साबित करने या माफी मांगने की मांग की।
1984 दंगा मामले में दिल्ली की अदालत ने टाइटलर को अग्रिम जमानत दी
दिल्ली की एक अदालत ने राष्ट्रीय राजधानी के पुल बंगश इलाके में 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के सिलसिले में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर की अग्रिम जमानत याचिका आज स्वीकार कर ली।
बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत में मामूली सुधार
सांस की नली में संक्रमण के कारण कोलकाता एक निजी अस्पताल में भर्ती पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्जी की स्थिति में मामूली सुधार हुआ है और डॉक्टरों का बोर्ड अब उन्हें राइल्स ट्यूब की बजाय सामान्य तरीके से खाना देने पर विचार कर रहा है।
'इंडिया' शब्द का इस्तेमाल करने वाले विपक्ष को हाईकोर्ट का केंद्र व चुनाव आयोग को नोटिस
दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज एक जनहित याचिका पर केंद्र को नोटिस जारी किया, जिसमें विपक्षी दलों को अपने गठबंधन के लिए 'इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) का उपयोग करने से रोकने का निर्देश देने की मांग की गई है।
पाकिस्तान नेशनल असेंबली को भंग करने की सिफारिश करेंगे शहबाज, 90 दिन में चुनाव
पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने नेशनल असेंबली (संसद के निचले सदन) को पांच साल का कार्यकाल पूरा होने से तीन दिन पहले 9 अगस्त को भंग करने की सिफारिश करने का फैसला किया है। इसके बाद एक कार्यवाहक सरकार बनेगी और 90 दिन के भीतर चुनाव कराने होंगे।
News headlines in Hindi for school assembly | ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी | आज की बड़ी खबरें