/hastakshep-prod/media/post_banners/gMEOv2k5UKFzgmo9zItg.jpg)
7 सितंबर 2023 की अब तक की बड़ी खबरें
इंडोनेशिया के जकार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत-आसियान सहयोग को सशक्त करने के लिए 12-सूत्रीय प्रस्ताव प्रस्तुत किया है। इसमें सम्पर्क सुविधा, डिजिटल परिवर्तन, व्यापार और आर्थिक जुड़ाव, समकालीन चुनौतियों का समाधान, लोगों के बीच आपसी सम्पर्क तथा रणनीतिक जुड़ाव को गहरा करना शामिल है। प्रधानमंत्री ने दक्षिण-पूर्व, एशिया-भारत-पश्चिम और एशिया-यूरोप को जोड़ने वाले मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी तथा आर्थिक गलियारे को प्रारंभ करने का प्रस्ताव रखा।
भारत 18वें जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। विश्व भर से जी-20 नेता शनिवार से शुरू हो रहे वैश्विक समारोह में भाग लेने के लिए नई दिल्ली पहुंच रहे हैं। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ और नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद तिनुबू पहले ही राष्ट्रीय राजधानी पहुंच चुके हैं।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि अगले 3-4 दिनों के दौरान उत्तर प्रायद्वीपीय, मध्य और आसपास के पूर्वी भारत में सक्रिय मानसून की स्थिति जारी रहने की संभावना है। अगले तीन दिनों के दौरान पश्चिम मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
पश्चिम बंगाल विधानसभा ने आज बहुमत से एक प्रस्ताव पारित कर 'पोइला बोइशाख (बंगाली नव वर्ष दिवस)' को राज्य दिवस घोषित किया है। यह भी निर्णय लिया गया कि गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा लिखा गया प्रसिद्ध गीत 'बांग्लार माटी, बांग्लार जोल (बंगाल की मिट्टी, बंगाल का पानी)' राष्ट्रीय गीत की तर्ज पर राज्य गीत होगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भले ही राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने प्रस्ताव को मंजूरी देने से इनकार कर दिया हो लेकिन, प्रस्ताव के अनुसार दिवस मनाया जाएगा।
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि आदित्य-एल1 अंतरिक्ष यान ने पृथ्वी और चंद्रमा की सेल्फी और तस्वीरें ली हैं।
केरल के कोझिकोड में केके सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमसीएच) में चिकित्सकीय लापरवाही के मामले में पुलिस ने एक डॉक्टर और दो नर्सों को गिरफ्तार किया और फिर उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया। मामले की पीड़िता हर्षिना ने कुन्नमंगलम अदालत में आरोप पत्र दाखिल होने के बाद अपना धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया।
चार हजार किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि एकता और प्रेम की दिशा में उठाए गए करोड़ों कदम देश के बेहतर कल की नींव बन गए हैं और यह नफरत मिटने और भारत के एक होने तक जारी रहेगा।
दिल्ली की एक अदालत ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ दायर मानहानि मामले की अगली सुनवाई 14 सितंबर के लिए तय की है। यह मामला कथित तौर पर गहलोत द्वारा संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी घोटाले के सिलसिले में दिए गए कथित "भ्रामक बयानों" से संबंधित है।
भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत दिव्यांग व्यक्तियों का सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) 8 सितंबर, 2023 को विश्व फिजियोथेरेपी दिवस मनाएगा। इस समारोह में संबद्ध संस्थानों के माध्यम से देश भर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मैक्सिको के सर्वोच्च न्यायालय ने देश में गर्भपात को विधिसंगत ठहराया है। एक बयान में न्यायालय ने कहा कि गर्भपात के लिए दंडित करने वाली व्यवस्था असंवैधानिक है क्योंकि यह महिलाओं के मानवाधिकार का हनन है। इसी प्रकार की एक व्यवस्था में कहा गया था कि गर्भपात अपराध नहीं है और महिलाएं देश में सजा का भय किये बगैर गर्भपात करवा सकती हैं। इसके दो वर्षों के बाद यह फैसला आया है।
News headlines in Hindi for school assembly | ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी | आज की बड़ी खबरें