Advertisment

मोदी की शिकायत के लिए पाक अभिनेत्री ने मांगा दिल्ली पुलिस का ऑनलाइन लिंक, कहा , जानिए पूरा मामला

पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री सेहर शिनवारी (Sehar Shinwari) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराना चाहती हैं। सेहर ने ट्वीट कर शिकायत दर्ज कराने के लिए दिल्ली पुलिस का ऑनलाइन लिंक मांगा। 

author-image
hastakshep
11 May 2023
मोदी की शिकायत के लिए पाक अभिनेत्री ने मांगा दिल्ली पुलिस का ऑनलाइन लिंक, कहा , जानिए पूरा मामला

Pak actress asked for an online link of Delhi Police, said to complain about Modi, know the whole matter

नई दिल्ली, 11 मई, 2023 । पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री सेहर शिनवारी (Sehar Shinwari) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराना चाहती हैं। सेहर ने ट्वीट कर शिकायत दर्ज कराने के लिए दिल्ली पुलिस का ऑनलाइन लिंक मांगा। 

Advertisment

सेहर शिनवारी ने यह ट्वीट तब किया जब पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हिंसा शुरू हो चुकी थी। 

अपने ट्वीट में सेहर ने लिखा, किसी को दिल्ली पुलिस का ऑनलाइन लिंक पता है। मुझे वहां के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खुफिया एजेंसी रॉ के बारे में शिकायत करनी है, ये लोग मेरे देश में आतंकवाद फैला रहे हैं। अगर भारत का सुप्रीम कोर्ट स्वतंत्र है, जैसा कि वो दावा करता है तो मुझे वहां इंसाफ मिलने की उम्मीद है। 

Advertisment

दिल्ली पुलिस ने दिया फनी जबाब 

सेहर के ट्वीट का जवाब दिल्ली पुलिस ने सेहर के ट्वीट के 31 मिनट बाद ही दे दिया। दिल्ली पुलिस ने सेहर को टैग करते हुए लिखा, 

“पाकिस्तान अभी भी हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। हां, हम यह जरूर जानना चाहते हैं कि आपके देश में तो इंटरनेट शट डाउन है फिर आप ट्वीट कैसे कर रही हैं।“ 

Advertisment

इसके उत्तर में सेहर ने लिखा-

“मैं दिल्ली पुलिस को याद दिला दूं कि 1954 के पंचशील समझौते के अनुसार, भारत अपने पड़ोसी देशों की क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने के लिए सहमत हुआ और उनके आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करने का वचन दिया। हालाँकि, वर्तमान भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के माध्यम से पाकिस्तान के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप करके 1954 के भारत के अपने सहमत सिद्धांतों का उल्लंघन कर रहे हैं। इसलिए, मैं आपसे नरेंद्र मोदी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का अनुरोध करती हूं। 🙏”

Advertisment

आपको बता दें, शिनवारी अपने ट्वीट को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है। इससे पहले उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले ट्वीट किया था कि मैं शर्त लगाती हूं कि गुजरात चुनाव में भाजपा को शर्मनाक हार मिलेगी। अगर ऐसा नहीं होता है तो मुझे जो चाहो, कह लेना। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी गुजरात चुनाव में भाजपा के लिए बड़ी परेशानी बनेगी।

सेहर ने एक अन्य ट्वीट में लिखा

“मैंने सोचा कि दिल्ली पुलिस एक कानूनी संस्था है जो भारत के संविधान (संविधान) को लागू करने के लिए काम करती है। मैंने उनके एक नागरिक (नरेंद्र मोदी) के खिलाफ दूसरे देश के अंदर अपराध करने की शिकायत की। हालांकि, उनकी प्रतिक्रिया ने साबित कर दिया कि वे बीजेपी के सिर्फ "ट्रोल" हैं जिनका काम अन्याय के खिलाफ बोलने वाली सभी आवाजों को बंद करना है। अब मैं इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट से इंसाफ की मांग करती हूं।“

Advertisment

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा,

“पाकिस्तान में यह सब अराजकता मोदी द्वारा जी -20 शिखर सम्मेलन को बिना किसी प्रतिरोध के होने देने के लिए पैदा की गई थी। इंशाअल्लाह कश्मीरी अभी भी इस तथाकथित समिट ✌️ का विरोध करेंगे।”

Advertisment

Pak actress asked for online link of Delhi Police, said to complain about Modi, know the whole matter

Advertisment
Advertisment
Subscribe