/hastakshep-prod/media/media_files/6XY1j0Ka9GCGdTXmxqnz.jpg)
Pak actress asked for an online link of Delhi Police, said to complain about Modi, know the whole matter
नई दिल्ली, 11 मई, 2023 । पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री सेहर शिनवारी (Sehar Shinwari) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराना चाहती हैं। सेहर ने ट्वीट कर शिकायत दर्ज कराने के लिए दिल्ली पुलिस का ऑनलाइन लिंक मांगा।
सेहर शिनवारी ने यह ट्वीट तब किया जब पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हिंसा शुरू हो चुकी थी।
अपने ट्वीट में सेहर ने लिखा, किसी को दिल्ली पुलिस का ऑनलाइन लिंक पता है। मुझे वहां के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खुफिया एजेंसी रॉ के बारे में शिकायत करनी है, ये लोग मेरे देश में आतंकवाद फैला रहे हैं। अगर भारत का सुप्रीम कोर्ट स्वतंत्र है, जैसा कि वो दावा करता है तो मुझे वहां इंसाफ मिलने की उम्मीद है।
Anyone knows the online link of Delhi Police ? I have to file a complain against Indian Pm & Indian Intelligence Agency RAW who are spreading chaos and terrorism in my country Pakistan. If the Indian courts are free (As they claims) then I am sure Indian Supreme Court will…
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) May 9, 2023
दिल्ली पुलिस ने दिया फनी जबाब
सेहर के ट्वीट का जवाब दिल्ली पुलिस ने सेहर के ट्वीट के 31 मिनट बाद ही दे दिया। दिल्ली पुलिस ने सेहर को टैग करते हुए लिखा,
“पाकिस्तान अभी भी हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। हां, हम यह जरूर जानना चाहते हैं कि आपके देश में तो इंटरनेट शट डाउन है फिर आप ट्वीट कैसे कर रही हैं।“
इसके उत्तर में सेहर ने लिखा-
“मैं दिल्ली पुलिस को याद दिला दूं कि 1954 के पंचशील समझौते के अनुसार, भारत अपने पड़ोसी देशों की क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने के लिए सहमत हुआ और उनके आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करने का वचन दिया। हालाँकि, वर्तमान भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के माध्यम से पाकिस्तान के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप करके 1954 के भारत के अपने सहमत सिद्धांतों का उल्लंघन कर रहे हैं। इसलिए, मैं आपसे नरेंद्र मोदी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का अनुरोध करती हूं। 🙏”
Let me remind Delhi police that according to Panchsheel agreement of 1954, India agreed to respect territorial integrity of its neighboring countries and pledged not to interfere in their internal matters. However, current Indian PM Narendra Modi is violating India's own agreed… https://t.co/F0l80uYJYO
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) May 10, 2023
आपको बता दें, शिनवारी अपने ट्वीट को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है। इससे पहले उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले ट्वीट किया था कि मैं शर्त लगाती हूं कि गुजरात चुनाव में भाजपा को शर्मनाक हार मिलेगी। अगर ऐसा नहीं होता है तो मुझे जो चाहो, कह लेना। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी गुजरात चुनाव में भाजपा के लिए बड़ी परेशानी बनेगी।
सेहर ने एक अन्य ट्वीट में लिखा
“मैंने सोचा कि दिल्ली पुलिस एक कानूनी संस्था है जो भारत के संविधान (संविधान) को लागू करने के लिए काम करती है। मैंने उनके एक नागरिक (नरेंद्र मोदी) के खिलाफ दूसरे देश के अंदर अपराध करने की शिकायत की। हालांकि, उनकी प्रतिक्रिया ने साबित कर दिया कि वे बीजेपी के सिर्फ "ट्रोल" हैं जिनका काम अन्याय के खिलाफ बोलने वाली सभी आवाजों को बंद करना है। अब मैं इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट से इंसाफ की मांग करती हूं।“
I thought Delhi Police was a legal institution that works to implement the Samvidhan (Constitution) of India. I made a complain against one of their citizens (Narendra Modi) for commiting crimes inside other country. However, their response proved they are just "Trolls" of BJP…
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) May 10, 2023
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा,
“पाकिस्तान में यह सब अराजकता मोदी द्वारा जी -20 शिखर सम्मेलन को बिना किसी प्रतिरोध के होने देने के लिए पैदा की गई थी। इंशाअल्लाह कश्मीरी अभी भी इस तथाकथित समिट ✌️ का विरोध करेंगे।”
All this chaos in Pakistan was created by Modi to let G-20 summit happen without any resistance. InshAllah Kashmiris will still will protest against this so called summit ✌️ https://t.co/UlmrSTwIdN
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) May 10, 2023
Pak actress asked for online link of Delhi Police, said to complain about Modi, know the whole matter