प्रधानमंत्री ने संसद में न बोलने का मौन व्रत ले लिया है : गौरव गोगोई अविश्वास प्रस्ताव पर
The Prime Minister has taken a vow of silence not to speak in Parliament
नई दिल्ली, 08 अगस्त 2023: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई का कहना है, "पीएम ने संसद में न बोलने का 'मौन व्रत' ले लिया है। इसलिए, हमें उनकी चुप्पी तोड़ने के लिए #NoConfidenceMotion लाना पड़ा। हमारे पास उनसे तीन सवाल हैं - 1) वह मणिपुर आज तक क्यों नहीं गए ? 2) आखिरकार मणिपुर पर बोलने में लगभग 80 दिन क्यों लग गए और जब उन्होंने बात की तो वह सिर्फ 30 सेकंड के लिए थी? 3) पीएम ने अब तक #मणिपुर सीएम को बर्खास्त क्यों नहीं किया?''
श्री गोगोई लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश कर रहे थे।
लोकसभा में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि जब गुजरात, उत्तराखंड और त्रिपुरा के सीएम बदले गए तो पीएम ने #मणिपुर का मुख्यमंत्री क्यों नहीं बदला?
उन्होंने कहा, "हम अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए मजबूर हैं। यह कभी भी संख्या के बारे में नहीं था बल्कि मणिपुर के लिए न्याय के बारे में था। मैं प्रस्ताव पेश करता हूं कि यह सदन सरकार में अविश्वास व्यक्त करता है। INDIA ने मणिपुर के लिए यह प्रस्ताव लाया है। मणिपुर चाहता है न्याय।