कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल 29 जून को हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करने वहां पहुंच गए हैं। बड़ी बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग दो माह से सांप्रदायिक हिंसा की आग में जलते मणिपुर पर एक भी शब्द नहीं बोले हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल 29 जून को हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करने वहां पहुंच गए हैं। इंफाल पहुंचने के बाद वह राहत शिविरों का दौरा करने के लिए चुराचांदपुर की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते में पुलिस ने उनके काफिले को रोक दिया। काफी देर बाद जब पुलिस से इजाजत नहीं मिली तो वे इंफाल लौट आए और जैसा कि स्थानीय प्रशासन ने उनसे अनुरोध किया था, उस हिसाब से चॉपर के जरिए चुराचांदपुर रवाना हुए। बड़ी बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग दो माह से सांप्रदायिक हिंसा की आग में जलते मणिपुर पर एक भी शब्द नहीं बोले हैं।
Advertisment
मणिपुर के ताजा हालात और राहुल गांधी की मणिपुर यात्रा पर कल DB Live पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया।
परिचर्चा में भाग ले रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार सुनील शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार डॉ प्रकाश हिन्दुस्तानी, वरिष्ठ पत्रकार प्रेम कुमार, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद अग्रवाल, अवकाशप्राप्त आईपीएस विजय शंकर सिंह, और रादनीतिक विश्लेषक प्रोफेसर अखिल स्वामी।
परिचर्चा का संचालन कर रहे हैं देशबन्धु/ DB Live के प्रधान संपादक राजीव रंजन श्रीवास्तव।