Advertisment

यूपी के परिषदीय स्कूलों में तत्काल शुरू हो चयन प्रक्रिया

युवा मंच ने प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 1.26 लाख रिक्त पदों को भरने के लिए तत्काल चयन प्रक्रिया शुरू की मांग की है। Selection process should start immediately in Basic Shiksha Parishad schools of UP

author-image
hastakshep
27 Apr 2023
education news

संसद की स्थायी समिति और केंद्र सरकार के निर्देश का यूपी सरकार अनुपालन सुनिश्चित करे

Advertisment

लखनऊ, 27 अप्रैल 2023. युवा मंच ने प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 1.26 लाख रिक्त पदों को भरने के लिए तत्काल चयन प्रक्रिया शुरू की मांग की है। 

युवा मंच संयोजक राजेश सचान द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रेषित पत्र में कहा गया है कि देश भर में सरकारी स्कूलों में तकरीबन 10 लाख रिक्त पदों को संसद की स्थायी समिति ने तत्काल भरने की सिफारिश की है। केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को सरकारी स्कूलों के सभी रिक्त पदों को समयबद्ध भरने के लिए निर्देशित किया गया है। इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार  तत्काल परिषदीय विद्यालयों में रिक्त 1.26 लाख शिक्षक पदों को भरने के लिए चयन प्रक्रिया शुरू करना चाहिए। मुख्यमंत्री महोदय के संज्ञान में यह भी लाया गया है कि 

बेसिक शिक्षा मंत्री द्वारा विधानसभा में दी गई जानकारी के मुताबिक परिषदीय विद्यालयों में 1.26 लाख शिक्षकों के पद रिक्त हैं। छात्र : शिक्षक अनुपात भी आरटीई के निर्धारित मानक से काफी कम है। स्थिति यह है कि परिषदीय विद्यालयों में करीब 4 वर्षों से भर्ती नहीं आयी है और मौजूदा सरकार के 6 वर्षों में प्राथमिक विद्यालयों में नियमित शिक्षकों की संख्या 4 लाख से घटकर 3.32 लाख हो गई है जबकि इस समयावधि में पंजीकृत छात्रों की संख्या में भारी ईजाफा हुआ है। 

युवा मंच द्वारा प्रेस को जारी बयान में कहा गया कि परिषदीय विद्यालयों में रिक्त पदों को भरने से इंकार करना केंद्र सरकार के निर्देशों की अवहेलना है साथ ही आरटीई अधिनियम का उल्लंघन भी है। 2017 व 2022 के विधानसभा चुनाव में सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरने का वादा भी किया गया था, इसलिए यह वादाखिलाफी और लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। बताया कि हाल में दिल्ली में 113 संगठनों द्वारा संयुक्त युवा मोर्चा के रोजगार के सवाल पर देशव्यापी मुहिम में भी प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों में रिक्त पदों को भरने के मुद्दे को भी मजबूती से उठाया जा रहा है।

Selection process should start immediately in Basic Shiksha Parishad schools of UP

Advertisment
सदस्यता लें