आज सुबह की बड़ी खबरें 28 मार्च 2023
नमस्कार दिन भर की बड़ी खबरों में आपका स्वागत है। आज इस बुलेटिन में बात होगी पीएम मोदी की मुश्किलों में इजाफा करते राहुल गांधी की। कांग्रेस के काले लिबास से डरी बीजेपी की। बात करेंगे सुप्रीम कोर्ट पहुंचे एनसीपी सांसद की। बिलकीस बानो मामले में आए नए मोड़ की। जानेंगे क्यों जेडी(एस) के साथ कांग्रेस के गठबंधन से डर रही है बीजेपी। कैसे जेपी नड्डा के बयान ने बढ़ाई बीजेपी की मुश्किलें और बुलेटिन के आखिर में बात होगी गुलाम नबी आजाद की कांग्रेस में वापसी की।
पहले एक नजर सुर्ख़ियों पर
लोकसभा सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी को खाली करना होगा 12 तुगलक रोड का सरकारी बांग्ला, लोकसभा की हाउस कमेटी ने किया नोटिस जारी 22 अप्रैल तक की दिन मोहलत।
ओबीसी आरक्षण के साथ ही होंगे यूपी निकाय चुनाव सुप्रीम कोर्ट से मिली मंजूरी।
बाकी खबरों के लिए देखिए ये बुलेटिन -