Advertisment

आज की दस बड़ी खबरें | 04 अक्टूबर 2023 आज की बड़ी खबरें

Today's big news 04 October 2023. Aaj Ki Taza Khabar: आज की टॉप टेन न्यूज़ क्या है? | today's top 10 news. आज सुबह की टॉप 10 खबरें | Top 10 news of this morning | आज की दस बड़ी खबरें | आज की अन्य बड़ी खबरें

author-image
hastakshep
04 Oct 2023
New Update
Morning Breaking news

आज की दस बड़ी खबरें | 04 अक्टूबर 2023 आज की बड़ी खबरें

Today's big news 04 October 2023. Aaj Ki Taza Khabar: आज की टॉप टेन न्यूज़ क्या है? | today's top 10 news.

Advertisment

आज सुबह की टॉप 10 खबरें | Top 10 news of this morning | आज की दस बड़ी खबरें | आज की अन्य बड़ी खबरें

News of the Day | News Bulletin

पत्रकारों के आवासों की तलाशी को कांग्रेस ने सरकार की 'ध्यान भटकाने वाली रणनीति' बताया 
Advertisment

कांग्रेस ने दिल्ली में कई पत्रकारों के परिसरों पर छापेमारी के बाद भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए इसे "ध्यान भटकाने की रणनीति" करार देते हुए कहा कि यह छापेमारी जाति जनगणना के निष्कर्षों से ध्यान भटकाने वाली घटना है।

मीडिया की स्वतंत्रता पर हमला निंदनीय- आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने दिल्ली पुलिस द्वारा न्यूज़क्लिक से जुड़े पत्रकारों, स्टैंडअप कॉमेडियनों, व्यंग्यकारों, वैज्ञानिकों, सांस्कृतिक इतिहासकारों तथा टिप्पणीकारों के घरों पर छापेमारी, उनके फोन व लैपटॉप की जब्ती व उन्हें हिरासत में रखने की कार्रवाई की कड़ी निंदा की है। फ्रंट ने कहा कि इस मामले में दर्ज एफआईआर में यूएपीए की कड़ी धाराएं भी लगाई गई हैं। यह मीडिया की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार पर खुला हमला है तथा सरकार से असहमत तथा उसकी आलोचना करने वाले पत्रकारों, लेखकों तथा बुद्धिजीवियों को डराने तथा प्रताड़ित करने की कार्रवाई है जो लोकतंत्र के हित में नहीं है। सत्ता के सामने सच बोलने वाले मीडिया संगठनों तथा पत्रकारों पर बड़े पैमाने पर हमला स्वीकार्य नहीं है।

Advertisment

दिल्ली पुलिस के छापे निर्भीक व निष्पक्ष पत्रकारिता को डराने, चुप कराने की कार्रवाई, यूपी समेत देशभर में हो जातिगत जनगणना : माले

भाकपा (माले) की उत्तर प्रदेश इकाई ने न्यूज़क्लिक मीडिया पोर्टल से जुड़े पत्रकारों, लेखकों व मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के घरों पर मंगलवार सुबह दिल्ली पुलिस व ईडी द्वारा डाले गए छापों और पूछताछ के नाम पर उनमें से कुछ को हिरासत में लेने की कड़ी निंदा की है। पार्टी ने इसे निर्भीक व निष्पक्ष पत्रकारिता को डराने और असहमति को चुप कराने की अलोकतांत्रिक, फासीवादी कार्रवाई बताया है।

माले के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने एक बयान में कहा कि मोदी सरकार को आलोचना गंवारा नहीं है। सच्चाई बयां करने, लिखने और सवाल खड़े करने वाले पत्रकार, अपनी कला के माध्यम से उसे अभिव्यक्त करने वाले कलाकार और विरोध को स्वर देने वाले कार्यकर्ता उसे पसंद नहीं हैं। लिहाजा उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाली दिल्ली पुलिस के ये छापे इसी उद्देश्य से डाले गए हैं।

Advertisment

महाराष्ट्र के 2 सरकारी अस्पतालों में दो दिन में 41 मौतें, विपक्ष ने 'हत्या' करार दिया

महाराष्ट्र के नांदेड़ और छत्रपति संभाजीनगर जिलों के दो सरकारी अस्पतालों में दो दिनों में 41 लोगों की मौत के बाद उग्र विपक्ष ने इन मौतों को "हत्याएं" करार दिया और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग की।

देहरादून में 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक विश्व आपदा प्रबंधन सम्मेलन, 

Advertisment

देहरादून में आगामी 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक 6वीं विश्व आपदा प्रबंधन सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। इस सम्मेलन का आयोजन उत्तराखंड सरकार की ओर से किया जा रहा है।

दिल्ली-एनसीआर में तेज भूकंप

नेपाल में रिक्टर पैमाने पर 6.2 तीव्रता का भूकंप आने के बाद कल दोपहर 2:51 बजे दिल्ली-एनसीआर में तेज झटके महसूस किए गए।

Advertisment

भौतिकी का नोबेल पुरस्कार संयुक्त रूप से तीन वैज्ञानिकों को

भौतिकी का नोबेल पुरस्कार संयुक्त रूप से तीन वैज्ञानिकों-पियरे एगोस्टिनी, फेरेन्क क्रॉस्ज और ऐनी एल'हुइलियर को उनके अभूतपूर्व प्रयोगों के लिए संयुक्त रूप से दिया जाएगा। इसकी औपचारिक घोषणा कल स्‍वीडन की रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंस ने की। इन वैज्ञानिकों को यह पुरस्कार उनके प्रकाश के एटोसेकंड पल्‍स के अनूठे प्रयोगों के लिए दिया गया है।

बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और उत्‍तरी ओडिशा में अगले तीन दिनों में हो सकती है तेज वर्षा

Advertisment

मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के दौरान बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, उत्तरी ओडिशा में तेज से बहुत तेज बारिश जारी रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि देश के पूर्वोत्तर हिस्‍से में भी अगले चार दिन के दौरान मूसलाधार बारिश होने की आसार है।

बच्चों में मलेरिया की रोकथाम के लिए, दूसरी वैक्सीन को मिली मंज़ूरी

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मलेरिया रोग के विरुद्ध लड़ाई में बच्चों के लिए एक नई वैक्सीन को इस्तेमाल में लाए जाने मंज़ूरी दी है, जो कि संगठन की स्वीकृति पाने वाला दूसरा टीका है. पहले टीके की उपलब्धता सीमित साबित हुई है, मगर अब उम्मीद जताई गई है कि दूसरी वैक्सीन की कम क़ीमत और सरल सुलभता से बच्चों को जल्द सुरक्षा चक्र के दायरे में लाया जा सकेगा.

मलेरिया, जीवन के लिए घातक साबित हो सकने वाली एक बीमारी है, जो कि कुछ प्रकार के मच्छरों से मनुष्यों में फैलती है. मुख्यत: इसके मामले उष्णकटिबन्धीय देशों में सामने आते हैं और इसकी रोकथाम व इलाज सम्भव है. 

मलेरिया के मामूली लक्षणों में बुखार, कंपकंपी और सिरदर्द हैं, जबकि गम्भीर हालत होने पर सांस लेने में दिक़्कत, दौरे, थकान समेत अन्य लक्षण देखे जाते हैं.

ब्रिटेन की ऑक्सफ़र्ड युनिवर्सिटी ने R21/Matrix-M नामक इस वैक्सीन को विकसित किया है. और मलेरिया पर पार पाने के लिए यह दूसरी वैक्सीन है, जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस्तेमाल में लाने की सिफ़ारिश की है.

प्रवासियों के योगदान की बदौलत बेहतर हुई है दुनिया - नई IOM प्रमुख

संयुक्त राष्ट्र प्रवासन एजेंसी (IOM) की नई प्रमुख ऐमी पोप ने, विश्व में प्रवासियों की संख्या ‘अभूतपूर्व’ स्तर पर होने के मद्देनज़र कहा है कि मेज़बान देशों को उन्हें समस्या के रूप में देखने के बजाय, यह मानना होगा कि अर्थव्यवस्थाओं के फलने-फूलने के लिए प्रवासियों की ज़रूरत है.

सोमवार को यूएन एजेंसी की नई प्रमुख ने जिनीवा में अपने कार्यकाल की आधिकारिक रूप से शुरुआत की, और ध्यान दिलाया कि प्रवासी, व्यक्ति हैं, और उन्हें समस्या के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए.

उनके अनुसार, यह समझना पहले की तुलना में आज कहीं अधिक अहम है. 

लगभग 10 वर्ष पहले, 3 अक्टूबर 2013 को इटली के लैम्पेदूसा द्वीप के तट के नज़दीक प्रवासियों से भरे एक जहाज़ के डूबने से 368 लोगों की मौत हो गई थी.

उन्होंने कहा कि उनके संगठन के लिए सबसे बड़ा डर यह है कि ऐसी त्रासदियोँ को, अब सामान्य माना जाने लगा है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी | Daily School Assembly News Headlines in Hindi

Advertisment
सदस्यता लें