/hastakshep-prod/media/media_files/DFYIAjdTxpHOUUB5bArX.jpg)
Today's big news 12 September 2023. Aaj Ki Taza Khabar: आज की टॉप टेन न्यूज़ क्या है? | today's top 10 news.
आज सुबह की टॉप 10 खबरें | Top 10 news of this morning | आज की दस बड़ी खबरें | आज की अन्य बड़ी खबरें
आज राजस्थान जाएंगे उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं डॉ (श्रीमती) सुदेश धनखड़ 12 सितंबर, 2023 को राजस्थान की यात्रा पर जायेंगे। अपने एक दिवसीय दौरे में वे करौली, भरतपुर और धौलपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। श्री धनखड़ श्री महावीर मंदिर में दर्शन करने जायेंगे, उसके बाद वे गुडला पहाड़ी पहुंचकर कर्नल बैंसला जयंती महोत्सव में भाग लेंगे। तत्पश्चात उपराष्ट्रपति भरतपुर के लिए रवाना होंगे और वहां पहुंचने पर लक्ष्मण मंदिर जाएंगे तथा दर्शन व पूजा अर्चना करेंगे। फिर वे भरतपुर बार एसोसिएशन के सदस्यों के साथ मुलाकात करेंगे।
15 सितंबर तक खरीद सकेंगे सॉवरेन गोल्ड बॉण्ड
सॉवरेन गोल्ड बॉण्ड 2023-24 की दूसरी श्रृंखला निवेश के लिए खुल गयी है। स्वर्ण बॉण्ड की खरीद आगामी 15 सितंबर तक की जा सकेगी। भारतीय रिजर्व बैंक ने स्वर्ण बॉण्ड की कीमत 5 हजार 923 रुपये प्रति ग्राम निर्धारित की है। ऑनलाइन खरीद करने वालों और डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वालों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिलेगी। ऑनलाइन निवेशकों को प्रति दस ग्राम 5 हजार 873 रुपये देने होंगे।
सुप्रीम कोर्ट का दिल्ली में सेवाओं पर नियंत्रण से जुड़े कानून को चुनौती देने वाली याचिका पर विचार से इनकार
सोमवार को एक वकील द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने विचार करने से इनकार कर दिया, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी में वरिष्ठ अधिकारियों के तबादलों और पोस्टिंग से संबंधित मामलों में दिल्ली के उपराज्यपाल को निर्वाचित सरकार के ऊपर अधिकार देने वाले विवादास्पद कानून को चुनौती दी गई थी।
भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति पी.एस. नरसिम्हा और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार अधिनियम, 1991 में संशोधन को चुनौती देने वाली एक नई जनहित याचिका पर विचार नहीं कर सकती, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ पहले ही इस मामले पर विचार कर रही है।
जयराम रमेश का पीएम मोदी पर हमला
वियतनाम में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के संबोधन के बाद जयराम रमेश का पीएम मोदी पर हमला, कहा- पीएम मोदी बाइडेन से कह रहे थे कि न प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा, न करने दूंगा।
ममता के भतीजे को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और TMC सांसद अभिषेक बनर्जी को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया है। TMC सांसद बोले- 13 सितंबर को जानबूझकर बुलाया, इसी दिन INDIA कमेटी की बैठक है।
इंटरनेशनल ट्रेड फेयर और मोटोजीपी की 14 सितंबर को समीक्षा करेंगे मुख्य सचिव
ग्रेटर नोएडा में आने वाले कुछ दिनों में बहुत बड़े इवेंट होने जा रहे हैं। ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन हो रहा है। यह आयोजन आगामी 21 से 25 सितंबर के बीच होगा। इसमें राष्ट्रपति, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहेंगी।
नहीं थम रहा अभी मानसून
आगामी बुधवार से ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में और अधिक बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने कहा है कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, बिहार, झारखंड और गांगेय पश्चिम बंगाल में भी तेज वर्षा के आसार हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि केरल और महाराष्ट्र में कल तक जबकि तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अगले तीन दिनों के दौरान मूसलाधार बारिश हो सकती है।
हिमाचल के दो दिवसीय दौरे पर प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी कल 12 सितंबर से हिमाचल प्रदेश को दो दिवसीय दौरे पर रहेंगीं। इस दौरान प्रियंका हिमाचल प्रदेश के बाढ़ एवं प्राकृतिक आपदा से प्रभावित मनाली, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन इत्यादि ज़िलों का दौरा कर हालात और नुक़सान का जायज़ा लेंगी। साथ ही राहत और पुनर्निर्माण कार्यों का भी अवलोकन करेंगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार इस दौरान प्रियंका हिमाचल प्रदेश की जनता से मुलाकात कर आपदा से पैदा हुई परेशानियां साझा करेंगी।
रूस रवाना हुए सर्बानंद सोनोवाल
केंद्रीय पत्तन,पोत परिवहन एवं जलमार्ग और आयुष मंत्री, सर्बानंद सोनोवाल पूर्वी आर्थिक मंच में भारत का प्रतिनिधित्व करने हेतु रूस के लिए रवाना हुए, जो रूसी बंदरगाह शहर व्लादिवोस्तोक में आयोजित किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री, रूसी सुदूर पूर्व और आर्कटिक के विकास मंत्री एलेक्सी चेकुनकोव तथा रूस के परिवहन मंत्री विटाली सेवलीव के साथ-साथ अन्य लोगों से भी मुलाकात करेंगे। जिसका उद्देश्य मजबूत संबंधों को बनाए रखने और विभिन्न क्षेत्रों में रणनीतिक, व्यापार और लॉजिस्टिकल सहयोग को प्रोत्साहन देना है।
आज से होगा सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए प्राइवेट कैंडिडेट का रजिस्ट्रेशन
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए आज 12 सितंबर से रजिस्ट्रेशन शुरु करने जा रहा है। प्राइवेट कैंडिडेट 12 सितंबर से सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं परीक्षा के रजिस्ट्रेशन को लेकर बकायदा एक नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक 12 सितंबर- इस बोर्ड परीक्षा का फॉर्म भरा जा सकेगा। 11 अक्टूबर आवेदन की अंतिम तिथि है जबकि छात्र 19 अक्टूबर तक विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भर सकते हैं।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी | Daily School Assembly News Headlines in Hindi