/hastakshep-prod/media/media_files/mr5Yjhi6u8mnAwgcrd8y.jpg)
आज की दस बड़ी खबरें | 16 सितंबर 2023 आज की बड़ी खबरें
Today's big news 14 September 2023. Aaj Ki Taza Khabar: आज की टॉप टेन न्यूज़ क्या है? | today's top 10 news.
प्रधानमंत्री 'पीएम विश्वकर्मा' योजना का शुभारंभ करेंगे
विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 17 सितंबर, 2023 को प्रात: लगभग 11 बजे नई दिल्ली के द्वारका स्थित इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर पर "पीएम विश्वकर्मा" नाम से एक नई योजना का शुभारंभ करेंगे।
प्रधानमंत्री कल इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर का पहला चरण राष्ट्र को समर्पित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 17 सितंबर 2023 को सुबह 11 बजे नई दिल्ली के द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) का पहला चरण, जिसे 'यशोभूमि' कहा जाता है, राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री द्वारका सेक्टर 21 से नए मेट्रो स्टेशन 'यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का भी उद्घाटन करेंगे।
उपराष्ट्रपति संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार प्रदान करेंगे
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारत के प्रदर्शन कला क्षेत्र के उन 84 कलाकारों को पहली बार संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार प्रदान करेंगे, जिनकी आयु 75 वर्ष से अधिक है और जिन्हें अभी तक अपने करियर में कोई राष्ट्रीय सम्मान नहीं दिया गया है। कल एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष डॉ. संध्या पुरेचा ने कहा कि संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार एक राष्ट्रीय सम्मान है जो प्रदर्शन कला के क्षेत्र में प्रदर्शन करने वाले कलाकारों के साथ-साथ शिक्षकों और विद्वानों को भी दिया जाता है। इसके प्राप्तकर्ताओं का चयन अकादमी की आम परिषद द्वारा किया जाता है, जिसमें इन विधाओं के प्रतिष्ठित संगीतकार, नर्तक, रंगमंच कलाकार, विद्वान और भारत सरकार, राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के नामांकित व्यक्ति शामिल होते हैं। उन्होंने आगे बताया कि इस सम्मान में 1,00,000 रुपये (एक लाख रुपये) की पर्स मनी के अलावा एक ताम्रपत्र और अंगवस्त्र प्रदान किया जाता हैं।
हिमाचल से लौटने के बाद प्रियंका का पीएम मोदी से तबाही को प्राकृतिक आपदा घोषित करने का आग्रह
बारिश और बाढ़ से प्रभावित हिमाचल प्रदेश के दो दिवसीय दौरे से लौटने और नुकसान का आकलन करने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहाड़ी राज्य में बारिश और भूस्खलन के कारण हुई तबाही को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है। बता दें कि प्रियंका गांधी ने 12 और 13 सितंबर को राज्य की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान कुल्लू, मनाली, शिमला, सोलन और अन्य कई जिलों का दौरा किया और वहां के लोगों से उनकी समस्याओं और मुद्दों पर चर्चा की और राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे राहत अभियान का जायजा लिया।
सीरिया में हिंसक टकराव से बिखरते हालात की कीमत चुका रहे हैं आम नागरिक
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त (OHCHR) वोल्कर टर्क ने आगाह किया है कि पूर्वी सीरिया में कुर्दिश-नेतृत्व वाले सीरियाई लोकतांत्रिक बलों (SDF) और अरब-नेतृत्व में दाएर-एज़-ज़ोर सैन्य परिषद के बीच हाल में भड़की लड़ाई से आम नागरिकों पर भीषण असर हुआ है. यूएन मानवाधिकार प्रमुख के अनुसार, लड़ाई से वृहद क्षेत्र में सुरक्षा चिन्ताएँ उत्पन्न हुई हैं और पहले से ही जारी मानवीय संकट और अधिक गहरा हुआ है. “सीरिया में हिंसक टकराव का और अधिक विखंडीकरण होने के चेतावनी संकेत चिन्ताजनक हैं.”
उन्होंने कहा कि “हम इत्मीनान से बैठने और देश को अन्तहीन टकराव में और अधिक गहराई तक धँसने देने का जोखिम मोल नहीं ले सकते हैं, जिससे पहले ही इतने नागरिकों के जीवन पर घाव हो चुके हैं.”
#Syria: Warning signs of further fragmentation to the conflict following recent outbreak of fighting in northeastern Syria. “We cannot afford to sit back and watch the country slide even deeper into an endless conflict” - @volker_turk https://t.co/IQJdENLYI1 pic.twitter.com/QiAsLkrd5o
— UN Human Rights (@UNHumanRights) September 14, 2023
लीबिया में भीषण बाढ़ से उपजी मानवीय राहत आवश्यकताओं के लिए 7.14 करोड़ डॉलर की अपील
आपात राहत के लिए यूएन एजेंसी (UN OCHA) और उसके साझेदार संगठनों ने लीबिया में ‘डेनियल’ तूफ़ान से मची तबाही और उसके कारण उपजी विशाल मानवीय आवश्यकताओं के मद्देनज़र सात करोड़ 14 लाख डॉलर की सहायता धनराशि की अपील की है। इस धनराशि के ज़रिये अगले तीन महीनो के दौरान लीबिया में बाढ़ प्रभावित ढाई लाख लोगों की तात्कालिक ज़रूरतों को पूरा करने के प्रयास किए जाएंगे।
मानवीय राहत में संयोजन और आपात राहत मामलों के समन्वयक मार्टिन ग्रिफ़िथ्स ने लीबिया में बाढ़ आपदा के स्तर को स्तब्धकारी और हृदयविदारक क़रार दिया।
शान्ति शुरू होती है हम सब के साथ : यूएन यूथ फ़ोरम
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दुनिया भर के तमाम देशों से, सतत विकास, मानवाधिकारों और स्वस्थ पर्यावरण के ज़रिए, शान्ति स्थापना के लिए कार्रवाई किए जाने की अपनी पुकार फिर दोहराई है। यूएन महासचिव ने, अन्तरराष्ट्रीय शान्ति दिवस के अवसर पर गुरूवार को आयोजित युवा फ़ोरम को वीडियो सन्देश में कहा कि शान्ति स्थापना कोई स्वतः हो जाने वाली चीज़ नहीं है, और ना ही ये कोई नज़रिया भर है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा, “शान्ति, कार्रवाई का परिणाम है. आइए, हम सर्वजन की ख़ातिर शान्ति-निर्माण, शान्ति को आगे बढ़ाने और शान्ति को बरक़रार रखने का संकल्प लें।”
जलवायु निष्क्रियता से जीवन ख़तरे में
गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) द्वारा जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जलवायु लक्ष्यों की दिशा में अपर्याप्त प्रगति के कारण, ग़रीबी, खाद्य अभाव और घातक बीमारियों के ख़िलाफ़ वैश्विक लड़ाई धीमी होती जा रही है।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने यह सन्देश दोहराते हुए चेतावनी दी कि रिकॉर्ड तापमान और चरम मौसम से दुनिया भर में "तबाही” हो रही है।"
जैसा कि संयुक्त राष्ट्र के नवीनतम आँकड़ों से संकेत मिलता है कि 2030 एजेंडा की मध्यावधि में, केवल 15 प्रतिशत सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) में ही प्रगति हासिल हो पाई है, महासचिव एंतोनियो गुटेरेस ने ज़ोर देकर कहा कि इसके लिए वैश्विक कारर्वाई "बेहद कम" पड़ गई है।
चीन में होने वाले एशियाई खेलों के लिए भारतीय दल की संशोधित सूची जारी
चीन के हांगझाउ में होने वाले एशियाई खेलों के लिए युवा और खेल मंत्रालय ने भारतीय दल की संशोधित सूची जारी कर दी है। नई सूची में 22 नए एथलीटों को शामिल किया गया है और 25 सदस्यों के नाम में बदलाव किया गया है।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी | Daily School Assembly News Headlines in Hindi