/hastakshep-prod/media/media_files/mr5Yjhi6u8mnAwgcrd8y.jpg)
Today's big news 22 September 2023. Aaj Ki Taza Khabar: आज की टॉप टेन न्यूज़ क्या है? | today's top 10 news.
आज सुबह की टॉप 10 खबरें | Top 10 news of this morning | आज की दस बड़ी खबरें | आज की अन्य बड़ी खबरें
News of the Day | News Bulletin
महिला आरक्षण विधेयक पर आइपीएफ बोला तत्काल लागू हो आरक्षण
ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट ने महिला आरक्षण के लिए लोकसभा में पारित महिला नारी शक्ति वंदन विधेयक का स्वागत किया है और कहा है कि इसे किसी भी व्यवधान के बिना जल्द से जल्द कानून बन जाना चाहिए। इस संदर्भ में केंद्र सरकार द्वारा विधेयक में जोड़े गए जनगणना और परिसीमन के प्रावधान को तत्काल प्रभाव से हटा दिया जाना चाहिए। केंद्र सरकार यदि वास्तव में महिलाओं को बराबरी का अधिकार देना चाहती है तो उसे राज्यसभा में इस प्रावधान को हटाकर ही इस विधेयक को पेश करना चाहिए।
ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट ने यह भी मांग की है कि बिल में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए भी आरक्षण का ऐसा प्रावधान होना चाहिए जैसा प्रावधान संविधान में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए है।
यूपी के इकोनॉमिक ग्रोथ की उपलब्धि सराहनीय : राष्ट्रपति मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कल उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आयोजित पांच दिवसीय यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के इकोनॉमिक ग्रोथ की उपलब्धि सराहनीय है। इंटरनेशनल ट्रेड शो के जरिए यूपी के उत्पादों को देश-विदेश के बाजारों तक पहुंचाने का प्रयास बहुत ही सराहनीय है।
नर्मदा नदी के पानी से मध्य प्रदेश में हजारों परिवार बेघर
मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में हुई बारिश और उसके बाद नर्मदा नदी पर बने बांधों का जलस्तर बढ़ने से चार जिलों के डेढ़ सौ से ज्यादा गांव में बड़ा नुकसान हुआ है।
ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत दाखिला के लिए आधार की अनिवार्यता पर चिंतित हुआ दिल्ली हाईकोर्ट
दिल्ली उच्च न्यायालय ने एकल न्यायाधीश के आदेश को बरकरार रखते हुए दिल्ली सरकार के दो परिपत्रों को खारिज कर दिया, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) या वंचित समूह (डीजी) श्रेणी के तहत निजी स्कूलों की ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया में बच्चे के लिए आधार कार्ड पेश करना अनिवार्य बताया गया है। उच्च न्यायालय ने कहा कि इससे संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत बच्चे की निजता के अधिकार का हनन हो सकता है।
शुक्रवार को होंगे डूसू के चुनाव
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव आज होने वाले हैं। शुक्रवार 22 सितंबर की सुबह चुनाव हैं। इस बीच छात्र संगठनों ने दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी छात्रों से मताधिकार के उपयोग के लिए अपील की है।
23 सितंबर को वाराणसी जाएंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 23 सितंबर, 2023 को वाराणसी का दौरा करेंगे। दोपहर लगभग 1:30 बजे प्रधानमंत्री वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे। अपराह्न लगभग 3:15 बजे, प्रधानमंत्री रुद्राक्ष अंतर्राष्ट्रीय कोऑपरेशन और कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे और काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव 2023 के समापन समारोह में भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान वह उत्तरप्रदेश में बने 16 अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन भी करेंगे।
असम : मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ शिकायत दर्ज
असम विधानसभा में विपक्ष के नेता देबब्रत सैकिया ने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सरमा ने मध्य प्रदेश में एक सार्वजनिक रैली के दौरान कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ कथित तौर पर नफरती भाषण दिया था।
UNGA78: ‘मध्य पूर्व में दख़ल’ के लिए ईरान के राष्ट्रपति ने की पश्चिमी देशों की आलोचना
यूएन महासभा के 78वें सत्र की वार्षिक उच्च स्तरीय जनरल डिबेट को सम्बोधित करते हुए ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने ग़ैर-पश्चिमी ताक़तों के उभार पर चर्चा करते हुए, क्षेत्रीय आर्थिक और सुरक्षा साझेदारियों के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्होंने फ़लस्तीनी इलाक़ों पर जारी इसराइली क़ब्ज़े की निन्दा भी की।
The @UN is fully committed to the sovereignty, independence & territorial integrity of Ukraine, within its internationally recognized borders.
— António Guterres (@antonioguterres) September 20, 2023
Today I urged all countries to do their part to prevent further escalation, and to lay the foundations for sustainable peace. pic.twitter.com/eWzneuqZ6J
ज़ेलेंस्की बोले, ‘मानवता को, संयुक्त राष्ट्र से अब कोई उम्मीद नहीं’
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने यूएन सुरक्षा परिषद का विस्तार किए जाने और इसके स्थाई सदस्यों को हासिल वीटो के अधिकार में सुधार किए जाने की पुकार लगाई है। ज़ेलेंस्की ने सुरक्षा परिषद को, यूएन मुख्यालय में पहली बार बुधवार को व्यक्तिगत मौजूदगी के साथ सम्बोधित किया है। अनुवादक के माध्यम से अपनी बात रखते हुए वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा, “आप चाहे कोई भी हों, मौजूदा यूएन व्यवस्था, आपको, केवल कुछ ही देशों को हासिल वीटो शक्ति वाले सदस्यों की तुलना में कम प्रभावशाली बनाती है, और इस शक्ति का एक देश – रूस ने दुरुपयोग किया है। ये स्थिति, अन्य यूएन सदस्यों के लिए न्यायपूर्ण नहीं है।”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी | Daily School Assembly News Headlines in Hindi