आज की दस बड़ी खबरें | 29 अक्टूबर 2023 आज की बड़ी खबरें
Today's big news 29 October 2023. Aaj Ki Taza Khabar: आज की टॉप टेन न्यूज़ क्या है? | today's top 10 news. आज सुबह की टॉप 10 खबरें | Top 10 news of this morning | आज की दस बड़ी खबरें | आज की अन्य बड़ी खबरें
Today's big news 29 October 2023. Aaj Ki Taza Khabar: आज की टॉप टेन न्यूज़ क्या है? | today's top 10 news
Advertisment
आज सुबह की टॉप 10 खबरें | Top 10 news of this morning | आज की दस बड़ी खबरें | आज की अन्य बड़ी खबरें
News of the Day | News Bulletin
भाकपा और माकपा ने गाजा में युद्धविराम के लिए मतदान से भारत के दूर रहने पर हैरानी जताते हुए केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि यह दर्शाता है कि भारतीय विदेश नीति किस हद तक अमेरिकी साम्राज्यवाद के अधीनस्थ सहयोगी की तरह आकार ले रही है।
Advertisment
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि मोदी सरकार अपने पूंजीपतियों को मुफ्त की रेवड़ियां बांटकर भारत की अर्थव्यवस्था को डिफॉल्टर युग में ले जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए श्री खड़गे ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा-
“आपकी सरकार भारत की अर्थव्यवस्था को 'डिफॉल्टर काल' की ओर ले जा रही है! अपने पूंजीपतियों को "मुफ्त की रेवड़ियां" बांटना और आम लोगों की बचत को नष्ट करना आपका एकमात्र एजेंडा रहा है।“
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार पर निशाना साधने के बहुचर्चित तंज के दो दिन बाद, महा विकास अघाड़ी की सहयोगी पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने पीएम को जवाब देते हुए सवाल दागा है कि, "मोदी ने 10 साल में क्या किया।"
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे। यह मासिक रेडियो कार्यक्रम की 106वीं कड़ी होगी।
Advertisment
चुनाव आयोग ने 80 वर्ष और इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों तथा 40 प्रतिशत दिव्यांगता वाले लोगों को घर से या डाक मतपत्र से मतदान करने की सुविधा उपलब्ध करायी है। आयोग ने यह सुविधा अनुपस्थित मतदाताओं को भी विकल्प के रूप में दी हैं।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने ग़ाज़ा में शुक्रवार रात को भीषण बमबारी से गहरी हुई चिन्ताओं के बीच, तत्काल, मानवतावादी युद्धविराम लागू किए जाने, बंधकों को बिना किसी शर्त के रिहा किए जाने और ग़ाज़ा में विशाल मानवीय आवश्यकताओं के अनुरूप, ज़रूरतमन्दों तक राहत पहुँचाने की पुकार दोहराई है। इसराइली कार्रवाई में दूरसंचार व्यवस्था ठप हो गई हैं, स्वास्थ्य सेवाओं पर गम्भीर असर हुआ है और स्थानीय निवासियों का बाहरी दुनिया से सम्पर्क कट गया है। शनिवार को जारी अपने वक्तव्य में क्षोभ व्यक्त करते हुए यूएन प्रमुख ने कहा कि ग़ाज़ा में हमारी आँखों के सामने मानवीय विनाश घटित हो रहा है। उन्होंने कहा कि
“मैंने जो कल कहा था, मैं उसे दोहराना चाहता हूँ. यह सच्चाई को जानने का समय है। हर किसी को अपनी ज़िम्मेदारी संभालनी होगी। इतिहास हम सभी को परखेगा।”
Advertisment
I reiterate my appeal for an immediate humanitarian ceasefire, together with the unconditional release of hostages & the delivery of relief at a level corresponding to the dramatic needs of the people in Gaza, where a humanitarian catastrophe is unfolding in front of our eyes.