/hastakshep-prod/media/media_files/jpcnjhVszDpe89kOx7fI.jpg)
समाचार संध्या : Top 10 news at 4 PM 07 सितंबर 2023 | Breaking news
4PM news अब तक की बड़ी ख़बरें। आज की ट्रेंडिंग न्यूज़, आज की वायरल न्यूज़। इंडिया न्यूज़, समाचार संध्या
एम के स्टालिन की पीएम मोदी को नसीहत: तथ्यों को जाने बिना उनका उदयनिधि के खिलाफ टिप्पणी करना अनुचित
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए तथ्यों की ठीक से जांच किए बिना उदयनिधि स्टालिन के बयान पर टिप्पणी करना 'अनुचित' है। एक बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि उदयनिधि स्टालिन ने "सनातन धर्म में अमानवीय प्रथाओं" के बारे में कुछ टिप्पणी की थी, जिसके बारे में पहले भारतीय उपमहाद्वीप के थानथाई पेरियार, महात्मा गांधी, श्री नारायण गुरु, बाबा साहेब अम्बेडकर, वल्लालर और वैकुंठर जैसे महान समाज सुधारक भी कह चुके हैं। उन्होंने कहा कि इन समाज सुधारकों ने प्रतिगामी वर्णाश्रम-मनुवाद-सनातन विचारधाराओं के खिलाफ बात की थी जो किसी के जन्म के आधार पर भेदभाव और महिलाओं के उत्पीड़न को उचित ठहराते हैं।
अपने बयान में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने कहा कि जब देश चंद्रमा पर चंद्रयान लॉन्च कर रहा था, तब भी कुछ लोग जातिगत भेदभाव कर रहे थे और महिलाओं के उत्पीड़न को कायम रखने के लिए 'सनातन' शब्द का इस्तेमाल कर रहे थे, जो मानव जाति का आधे से अधिक हिस्सा हैं।
उन्होंने कहा कि उदयनिधि स्टालिन ने केवल ऐसी दमनकारी विचारधाराओं के बारे में बात की थी और इन विचारधाराओं पर आधारित प्रथाओं को खत्म करने का आह्वान किया था।
स्टालिन ने बयान में कहा कि भाजपा समर्थक ताकतें उदयनिधि स्टालिन के रुख को बर्दाश्त नहीं कर पाईं और उन्होंने झूठी कहानी फैला दी कि उन्होंने सनातन विचारों वाले लोगों के नरसंहार का आह्वान किया था।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के पास उदयनिधि के बयान को सत्यापित करने के लिए सभी संसाधन हैं और फिर भी राष्ट्रीय मीडिया में यह बताया गया कि उन्होंने मंत्रिपरिषद की बैठक में कहा कि उदयनिधि को उचित जवाब देने की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री सनातन धर्म का हवाला देकर अपनी सरकार की विफलताओं से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।
Hon'ble Minister @UdhayStalin didn't call for 'genocide' as distorted by BJP, but only spoke against discrimination. Disheartening to see the 'responsible' Hon'ble Prime Minister, Union Ministers and BJP Chief Ministers ignore facts and driven on fake narratives despite having… pic.twitter.com/F9yrdGjxqo
— M.K.Stalin (@mkstalin) September 7, 2023
भारत जोड़ो यात्रा 'मन की बात' के उलट बेहद परिवर्तनकारी घटना : कांग्रेस
भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ पर कांग्रेस ने कहा है कि यह यात्रा भारतीय राजनीति में एक बेहद परिवर्तनकारी घटना थी, जो लोगों से संबंधित विषयों पर केंद्रित थी और यह कोई लेक्चर देने वाली 'मन की बात' नहीं थी।
कांग्रेस ने यह भी कहा कि 30 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में यात्रा के समापन के बाद भी यात्रा अलग-अलग रूपों में जारी है। राहुल गांधी ने छात्रों, ट्रक ड्राइवरों, किसानों और खेत में काम करने वाले मजदूरों के साथ अन्य लोगों के साथ बातचीत की है।
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, "आज राहुल गांधी के नेतृत्व में ऐतिहासिक कन्याकुमारी से कश्मीर भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की पहली वर्षगांठ है। श्रीपेरंबुदूर में अपने पिता को श्रद्धांजलि देने के बाद, उन्होंने विवेकानंद रॉक, तिरुवल्लुवर की प्रतिमा, कामराज स्मारक और कन्याकुमारी में गांधी मंडपम का दौरा किया।। इसके बाद वह हिंद महासागर के किनारे कन्याकुमारी में एक बड़ी सार्वजनिक रैली को संबोधित करने के लिए गांधी मंडपम से चले और अगली सुबह के शुरुआती घंटों में यात्रा शुरू हुई।''
उन्होंने कहा: "भारत जोड़ो यात्रा भारतीय राजनीति में एक बेहद परिवर्तनकारी घटना थी और बढ़ती आर्थिक असमानताओं, बढ़ते सामाजिक ध्रुवीकरण और राजनीतिक अधिनायकवाद पर चोट पहुंचाने पर केंद्रित थी। यह मन की बात की तरह लेक्चर देने वाला कार्यक्रम नहीं था, बल्कि सुनिए जनता की आवाज सुनने की कोशिश थी।”
आज @RahulGandhi के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा के शुभारंभ की पहली वर्षगांठ है।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) September 7, 2023
श्रीपेरंबदूर में अपने पिता को श्रद्धांजलि देने के बाद, वह कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल, तिरुवल्लुवर स्टैचू, कामराज मेमोरियल और गांधी मंडपम गए थे। उसके बाद… pic.twitter.com/IqdN77FQWv
जी20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली में सुरक्षा
इस सप्ताहांत होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन से पहले राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। दिल्ली पुलिस कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए फ्लैग मार्च कर रही है, गश्त और चेकिंग बढ़ा रही है।
ब्रसेल्स में राहुल यूरोपीय संघ के सांसदों के साथ करेंगे बैठक
यूरोप की छह दिवसीय यात्रा पर आज सुबह बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारतीय प्रवासियों और यूरोपीय संघ के सांसदों के साथ बातचीत करेंगे।
उनका यूरोपीय संघ दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब नई दिल्ली 9 से 10 सितंबर के बीच राष्ट्रीय राजधानी में बहुप्रतीक्षित जी20 शिखर सम्मेलन आयोजित करने वाली है, जहां अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, चीन और अन्य देशों के नेता अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में चार सैनिक व 12 आतंकी मारे गए
पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सरकारी सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई झड़प में चार पाकिस्तानी सैनिक और 12 आतंकवादियों के मारे जाने का समाचार है।
अब तक की बड़ी खबरें