पीएम मोदी का बजरंग दल से संबंध क्या है?

नरेंद्र मोदी का बजरंग दल से संबंध क्या है? अगर कांग्रेस ने यह कहा कि वो कर्नाटक में अगर सत्ता में आते हैं तो बजरंग दल पर पाबंदी लगाएंगे, तो मोदीजी को बीच में बोलने की क्या जरुरत थी?

पीएम मोदी का बजरंग दल से संबंध क्या है?

पीएम मोदी का बजरंग दल से संबंध क्या है?

नागरिक फासिस्ट कैसे बनता है, उसकी कड़ी में यह एपिसोड है और कुछ सवाल हैं, कुछ समस्याएं हैं, जिन्हें हम रखेंगे।

What is PM Modi's relation with Bajrang Dal?

यह सवाल तो किया ही जाना चाहिए कि अल्पसंख्यक बुरे हैं, तो कितने लोग हैं जो अल्पसंख्यकों में बुरे हैं? मुसलमान बुरे हैं या सभी अल्पसंख्यक बुरे हैं?

जो लोग यह कहते हैं कि अल्पसंख्यक बुरे हैं, मुसलमान बुरे हैं, उनसे पूछो कितने मुसलमान हैं जो बुरे हैं जिनके तुम नाम जानते हो।

कोई दिक्कत नहीं है जब आप माफिया की लिस्ट निकालते हैं तो हिंदुस्तान में बुरे लोगों की भी लिस्ट निकालें तो पता चलेगा कि हिंदू कितने हैं और मुसलमान कितने हैं। ये कौन सी बात हुई कि आप एकतरफा प्रचार करेंगे की मुसलमान बुरे हैं। ये एक तरह से प्रचार है, और ये प्रचार इसलिए है जिससे कि लोगों को समाज को हिंदू बनाम मुसलमान में ध्रुवीकृत किया जाए।

फिल्म है, रेडियो है, यह तमाम तरह का मीडिया है, इसका अल्पसंख्यकों के ऊपर क्या असर पड़ रहा है?

कोरोना पीरियड में जब लॉकडाउन हुआ तो मैंने ये बात उठाई, कई सीरीज में मैंने वीडियो में कि किस तरह से गलत धारणाएं फैलाई जा रही हैं। संतोष की बात है कि सुप्रीम कोर्ट ने इसे नोटिस लिया। सवाल है कि घृणा फैलाने के लिए कोई भी चैनल बंद क्यों नहीं किया गया?

हेट कैंपेन के आधार पर निर्मित फिल्म में आती रहती हैं, पहले कश्मीर फाइल आई, अब यह केरल स्टोरी आई है। क्या हमने कभी सोचा है कि मुसलमान का फिल्मों में जो चित्रण है, मुसलमान का जो मीडिया में चित्रण है, उसका अल्पसंख्यकों के ऊपर या मुसलमान के ऊपर या ईसाइयों के ऊपर क्या असर पड़ेगा?

हम सवाल पूछना चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी का बजरंग दल से संबंध क्या है? अगर कांग्रेस ने यह कहा कि वो कर्नाटक में अगर सत्ता में आते हैं तो बजरंग दल पर पाबंदी लगाएंगे, तो मोदीजी को बीच में बोलने की क्या जरुरत थी? क्या प्रधानमंत्री या उनकी कैबिनेट के लोग भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं या फिर बजरंग दल के सदस्य? 

एक और बात

क्या आपने ब्लैक मार्केटियर्स के रूप में अल्पसंख्यकों को देखा है? क्या आपने किसी ईसाई और बौद्ध को ब्लैक मार्केटिंग करते देखा है? जो सबसे अधिक ब्लैक मार्केटिंग करते हैं, और दुकान पर बैठे हुए मलिक का धर्म पूछ लिया, la आपको पता चल जाएगा कौन लोग जो ब्लैक मार्केटिंग करते हैं?

मुसलमान हत्यारे नहीं होते हैं, बैंक के लुटेरे नहीं होते। बैंक के लुटेरे कौन लोग हैं? कौन लोग हैं जिनके पास बैंक का पैसा डूब गया? बैंकों का 11 लाख करोड़ से अधिक का धन, जो कर्ज के तqर पर लिया गया, वे कौन लोग हैं उनमें कितने मुसलमान और कितने ईसाई हैं, आपको जानकर हैरानी होगी, इसमें सभी के सभी बहुसंख्यक समुदाय से आते हैं।

हिंदुस्तान के लाखों लोग केरल से लेकर बिहार तक लाखों लोग मुस्लिम देश में इस्लामिक देशो में काम करते हैं और करोड़ों रुपया सालाना हिंदुस्तान को भेजते हैं।

आप यह जान लीजिए आज मुसलमान के ऊपर हमले हो रहे हैं उसके अधिकार छीने जा रहे हैं, ईसाईयों पर हमले हो रहे हैं, उनके अधिकार छीन जा रहे हैं। कल आपके ऊपर भी हमले होंगे। जो हमलावर लोग हैं वो ना हिंदू धर्म के सगे हैं, ना इस्लाम के सगे हैं, ना ईसाई धर्म के सकें। वो सिर्फ एक ही चीज के सगे हैं, वह है हिंसा।

Edited excerpts from the transcript of Professor Jagdishwar Chaturvedi's video talk (प्रोफेसर जगदीश्वर चतुर्वेदी के वीडियो टॉक के ट्रांसक्रिप्ट से संपादित अंश)

Subscribe