भाजपा राहुल गांधी की छवि ख़राब क्यों करना चाहती है ? अगर बीजेपी सत्ता में आई तो सिर्फ झूठ पर आई, कांग्रेस को बदनाम करके आई और यह काम बहुत ही संगठित ढंग से बहुत ही जोर लगाकर
What is the reason for tarnishing the image of Rahul Gandhi?
क्या भाजपा-कांग्रेस में कोई तुलना की जा सकती है?
Advertisment
भाजपा राहुल गांधी की छवि ख़राब क्यों करना चाहती है ?
राहुल गांधी या भाजपा-कांग्रेस में कोई तुलना भी नहीं है। मैं कोई कंपैरिजन नहीं बताऊंगा। एक पार्टी 60 साल करीब शासन में रही है और दूसरी पार्टी 60 साल तक नाग रगड़ कर लड़ती रही, तो यहां पहुंची। और जिसने 60 साल काम किया है उसको अनुभव है। तो दोनों में वैसे कोई कंपैरिजन नहीं है।
बीजेपी सत्ता में कैसे आई?
Advertisment
अगर बीजेपी सत्ता में आई तो सिर्फ झूठ पर आई, कांग्रेस को बदनाम करके आई और यह काम बहुत ही संगठित ढंग से बहुत ही जोर लगाकर बहुत ही ज्यादा लोगों को पूरी तरह बदनाम करने का काम किया गया।
वंशवाद का रोना, राहुल गांधी वंशवादी हैं
इस तरह से कांग्रेस को और राहुल गांधी को डैमेज करने की पूरी कोशिश की जाती है और कांग्रेस ने लगभग जवाब नहीं दिया।
Advertisment
वरिष्ठ पत्रकार संजय कुमार सिंह का पूरा विश्लेषण सुनने के लिए देखिए यह वीडियो
What is the reason for tarnishing the image of Rahul Gandhi?