Advertisment

डेंगू के बढ़ते मामलों पर, डब्ल्यूएचओ की चेतावनी

WHO warning on rising cases of dengue

author-image
hastakshep
22 Jul 2023
Health News

डेंगू के बढ़ते मामलों पर, डब्ल्यूएचओ की चेतावनी

डब्ल्यूएचओ ने चेताया, आ सकता है डेंगू बीमारी के मामलों में उछाल

Advertisment

नई दिल्ली, 22 जुलाई 2023. विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization WHO) ने चेतावनी जारी की है कि अनेक देशों में मच्छरों का फैलाव होने, व्यक्तियों व सामान की आवाजाही बढ़ने, शहरीकरण, जल व साफ़-सफ़ाई से जुड़ी समस्याएँ उभरने और वैश्विक तापमान में वृद्धि समेत अन्य कारणों से डेंगू बीमारी के मामलों में उछाल दर्ज किए जाने की आशंका है. 

दुनिया की आधी आबादी पर मंडरा रहा डेंगू का खतरा

उष्णकटिबन्धीय क्षेत्रों में उपेक्षित बीमारियों पर नियंत्रण के लिए वैश्विक कार्यक्रम के प्रमुख डॉक्टर रमन वेलायुधन ने बताया कि, “विश्व की लगभग आधी आबादी पर डेंगू का जोखिम है, और डेंगू क़रीब 129 देशों को प्रभावित करता है.”

Advertisment

उन्होंने कहा कि हर साल 10 से 40 करोड़ तक मामले दर्ज किए जाते हैं, मगर यह बस एक अनुमान है और अमेरिकी क्षेत्र में ही 28 लाख मामलों और एक लाख से अधिक मौतें होने की जानकारी है.

FAQs

क्या है डेंगू बुखार
डेंगू को हड्डीतोड़ बुखार भी कहा जाता है, और यह मच्छरों से मनुष्यों में फैलने वाले सबसे आम वायरस संक्रमण है. 
डेंगू के लक्षण क्या हैं?
डेंगू से संक्रमित अधिकाँश लोगों में कोई लक्षण नहीं होते हैं, और वे एक से दो हफ़्तों में ठीक हो जाते हैं. लेकिन कुछ लोगों में यह बीमारी गम्भीर रूप धारण कर सकती है और अस्पताल में देखभाल की आवश्यकता होती है. 
डेंगू कैसे फैलता है?
डेंगू के फैलाव के लिए मच्छरों की एडीज़ प्रजाति ज़िम्मेदार है, यह उष्णकटिबन्धीय व उप-उष्णकटिबन्धीय क्षेत्रों में ज़्यादा आम है, और हाल के दशकों में विश्व भर में इसके मामलों में नाटकीय वृद्धि हुई है.
डेंगू बुखार का इलाज क्या है?
डेंगू बुखार का कोई विशिष्ट उपचार नहीं है और ना ही सीधे तौर पर कोई दवा उपलब्ध है. इस रोग का मुख्यत: दर्द निवारण व बुखार की दवाओं से उपचार किया जाता है.

डॉक्टर वेलायुधन ने जिनीवा में पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि कुछ मामलों में, दूसरी बार संक्रमण होने पर, यह गम्भीर बीमारी बन सकता है और जानलेवा भी साबित हो सकता है.

Advertisment

संक्रमण मामलों में तेज़ वृद्धि

“2000 में, हमें लगभग पाँच लाख मामलों का पता चला और 2022 में, हमने 42 लाख से अधिक मामले दर्ज किए, जोकि वास्तव में आठ गुना वृद्धि को दर्शाता है.”

डॉक्टर वेलायुधन के अनुसार, जैसे-जैसे सटीक आँकड़ें मिलेंगे यह संख्या और बढ़ने की सम्भावना है. एशिया क्षेत्र में इस बीमारी के लगभग 70 प्रतिशत मामले दर्ज किए गए हैं और भविष्य में भी यह जारी रहने की आशंका है. 

Advertisment

योरोप में, एडीज़ मच्छर के बारे में पुख़्ता जानकारी है और डेंगू व चिकुनगुनया संक्रमण के मामले पिछले एक दशक से अधिक समय से सामने आते रहे हैं. 

22 योरोपीय देशों में मौजूद है एडीज़

“योरोपीय देश ऐलर्ट पर हैं, चूंकि योरोप में वर्ष 2010 के बाद से ही, एडीज़ संचारण के ज़रिये डेंगू या चिकुनगुनया के मामले दर्ज किए गए हैं.” उसके बाद से इन बीमारियों का प्रकोप हुआ है और यह अनुमान है कि मच्छर लगभग 22 योरोपीय देशों में उपस्थित है.

Advertisment

जलवायु परिवर्तन के अलावा अन्य कई नकारात्मक कारण हैं, जो कि डेंगू बुखार के लिए ज़िम्मेदार हैं, जैसे कि व्यक्तियों व सामान की आवाजाही में वृद्धि, शहरीकरण और जल व साफ़-सफ़ाई सेवाओं पर दबाव. 

dengue virus

डेंगू का फैलाव

Advertisment

यूएन एजेंसी विशेषज्ञ के अनुसार, जल क़िल्लत होने पर यह मच्छर जीवित रहता है. इसलिए बाढ़ या सूखे, दोनों परिस्थितियों में डेंगू के मामलों में वृद्धि दर्ज की जा सकती है और तापमान बढ़ने पर ये संख्या बढ़ती है.

डेंगू रोग परीक्षण के विश्वसनीय नतीजे सामने आने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है. डेंगू के विरुद्ध लड़ाई में रोकथाम व नियंत्रण के लिए बेहतर निदान समेत अनेक उपाय विकसित किए जा रहे हैं.

कुछ एंटीवायरस दवाओं का भी चिकित्सा परीक्षण किया जा रहा है. 

Advertisment

एंटीवायरल दवा का परीक्षण

डॉक्टर वेलायुधन ने बताया कि दो या तीन दवाएँ अपने परीक्षण के दूसरे चरण से गुज़र रही हैं और फिर तीसरे चरण में पहुँचेंगी, जोकि आशा बंधाता है.

क्या डेंगू की वैक्सीन है?

डॉक्टर वेलायुधन ने बताया कि, बाज़ार में डेंगू की वैक्सीन भी उपलब्ध है, जोकि कुछ मायनों में सीमित है, जबकि दो अन्य की परीक्षण से पहले समीक्षा की जा रही है.

यूएन स्वास्थ्य एजेंसी ने ज़ोर देकर कहा है कि रोकथाम उपाय अहम हैं. डेंगू का मच्छर दिन में काटता है और इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि लोग अपना घरों, स्कूलों और कार्यस्थलों पर ख़याल रखें, मच्छरदानी का इस्तेमाल करें और इमारतों के आस-पास मच्छर भगाने वाली दवा का छिड़काव करें.

OMG! Dengue fever could be passed on through sex!

(स्रोत: संयुक्त राष्ट्र समाचार)

Advertisment
सदस्यता लें