Advertisment

समाज के लिए क्यों घातक है जातिगत भेदभाव

Why caste discrimination is dangerous for the society. शहरों की अपेक्षा देश के ग्रामीण क्षेत्रों में यह जातिगत भेदभाव का मुद्दा आज भी अहम बना हुआ है. जातिगत भेदभाव को मिटाने के लिए सामाजिक चेतना जगाने की ज़रूरत है

समाज के लिए क्यों घातक है जातिगत भेदभाव

आज भी जारी है जातिगत भेदभाव

Advertisment

देश का संविधान कहता है कि भारत में किसी के भी साथ धर्म, जाति, लिंग, जन्मस्थान के आधार पर किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जाएगा क्योंकि यहां सभी वर्ग समान हैं. लेकिन इक्कीसवीं सदी के इस दौर में भी भारत के कई कोनों से ऐसी खबरें हर दिन हमारे सामने आती हैं जिसमें किसी न किसी के साथ धर्म, जाति, लिंग आदि के आधार पर बुरा बर्ताव किया जाता है. कभी दूल्हा के घोड़ी चढ़ने पर तो कभी स्कूल में एक ही मटके से पानी पीने के मुद्दे पर निम्न जाति के बच्चों के साथ अमानवीय बर्ताव सुनने को मिलती रहती हैं. 

शहरों की अपेक्षा देश के ग्रामीण क्षेत्रों में यह जातिगत भेदभाव का मुद्दा आज भी अहम बना हुआ है. हालांकि सरकार और प्रशासन इस मुद्दे को काफी गंभीरता से लेता है और ऐसा कृत्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जाती है, इसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों से यह मुद्दा ख़त्म होता नज़र नहीं आता है.

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के गरुड़ ब्लॉक स्थित चोरसौ में जातिगत भेदभाव का शिकार 

Advertisment

ऐसा ही मामला उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के गरुड़ ब्लॉक स्थित चोरसौ गांव में देखने को मिलता है. जहां लोग जाति भेदभाव का शिकार हो रहे हैं. इसकी वजह से गांव का सामाजिक परिवेश भी प्रभावित हो रहा है. करीब 3569 की आबादी वाले इस गांव में निम्न और उच्च जातियों की संख्या आधी आधी है. इसके बावजूद गांव में निम्न जाति के लोगों के साथ कई बार अमानवीय व्यवहार देखने को मिलते रहते हैं. 

स्कूल में भी जातिगत भेदभाव

चिंता की बात यह है कि यह बुराई शिक्षा के मंदिर तक पहुंच गई है. इसकी वजह से गांव की किशोरियों की शिक्षा पर सबसे अधिक बुरा असर पड़ रहा है. जिसकी वजह से वह ठीक से पढ़ नहीं पाती हैं. मानसिक रूप से उन्हें लगता है कि गांव में तो उनके साथ जातिगत भेदभाव होता ही था, अब स्कूल में भी वह इस भेदभाव का सामना कर रही हैं.

Advertisment

क्या कहते हैं जातिगत भेदभाव के शिकार छात्र

जाति भेदभाव से परेशान गांव की किशोरी कुमारी रितिका का कहना है कि न केवल हमारे गांव में बल्कि स्कूल में भी हमें जातिगत भेदभाव से देखा जाता है. निम्न समुदाय से जुड़ी रितिका बताती है कि जब कक्षा में सब बच्चे बैठे होते हैं तो टीचर सिर्फ उन्हीं बच्चों को पानी लाने के लिए बोलते हैं जिनकी जाति उच्च होती है. 

इतना ही नहीं, बच्चों के साथ उच्च जाति के शिक्षकों का बर्ताव भी साफ़ झलकता है. यह भेदभाव हमें साफ़ नजर आता है. स्कूल में जब सभी बच्चों को समान समझा जाता है तो फिर हमारे साथ यह भेदभाव क्यों किया जाता है? यह सब हमें बहुत बुरा लगता है और इसकी वजह से हम अच्छे से पढ़ाई भी नहीं कर पाती हैं. 

Advertisment

धर्मस्थलों में भी जाति के आधार पर भेदभाव

इसी जाति की एक अन्य किशोरी कुमारी अंजली कहती है कि यह बात सत्य है कि जाति के कारण ही धार्मिक स्थानों पर हमारे साथ भेदभाव (Discrimination on the basis of caste even in religious places) होता है. हमारी जाति छोटी है इसलिए हमारे साथ धर्मस्थलों पर भी भेदभाव किया जाता है. हमें मंदिर के अंदर जाने नहीं दिया जाता है. मैं तो हर जगह भेदभाव देखती हूं. यहां तक कि शादी ब्याह जैसे उत्सवों में भी हमारे साथ भेदभाव किया जाता है. खाना पकाने से लेकर परोसने तक उच्च और निम्न जातियों के बीच भेदभाव किया जाता है. निम्न जाति का होने के कारण हमें समाज में बराबरी का हिस्सा नहीं मिलता है.

जाति भेदभाव से परेशान गांव की एक 40 वर्षीय महिला भागा देवी कहती हैं कि सिर्फ मंदिर ही नहीं, कार्यस्थल पर भी जातिगत भेदभाव का सामना करना पड़ता है. जब हम कहीं काम करने के लिए जाते हैं तो न केवल जाति आधार पर काम बांटा जाता है बल्कि मज़ाक के नाम पर जातिगत टिप्पणियां भी की जाती हैं. पैसे की ज़रूरत के कारण हमें यह सब सहने पर मजबूर होना पड़ता है. 

Advertisment
स्वरूप बदल गया है जाति के आधार पर भेदभाव का

हालांकि गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आमना देवी गांव में जाति के आधार पर भेदभाव किये जाने की बात को स्वीकार करती हैं, लेकिन उनका कहना है कि आंगनबाड़ी सेंटर पर बच्चों के साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाता है. ग्राम प्रधान किशन सिंह भी गांव में जातिगत और धार्मिक भेदभाव को स्वीकारते हैं. वह कहते हैं कि भेदभाव का यह स्वरूप अब बदल गया है. पहले लोग खुलेआम और प्रत्यक्ष रूप से भेदभाव करते थे, अब वह अप्रत्यक्ष रूप से करते हैं.

पहाड़ों में बहुत गहरा है जाति के आधार पर भेदभाव
Advertisment

किशन सिंह कहते हैं कि पहाड़ों में यह जाति भेदभाव बहुत गहरा है. आज भी उच्च जाति के लोग छोटी जाति के लोगों के साथ बैठकर खाना नहीं खाते हैं. अभी भी गांव में शादी समारोह से जुड़े कामकाज में दो रसोई लगाई जाती है जिसमें बड़ी जाति और छोटी जाति वालों के लिए अलग अलग खाने की व्यवस्था होती है. हालांकि नई पीढ़ी के लोग यह भेदभाव बहुत कम करते हैं लेकिन फिर भी गांव की पुरानी सोच के लोग हैं नई पीढ़ी के लोगों को यह भेदभाव करने के लिए मजबूर करते हैं. वह इसे संस्कृति का हिस्सा मानते हैं. किशन सिंह को भरोसा है कि धीरे-धीरे ऐसा आएगा जब गांव से यह भेदभाव समाप्त हो जाएगा, यह बदलाव गांव की युवा पीढ़ी से ही आएगी.

सामाजिक कार्यकर्ता नीलम ग्रैंडी कहती हैं कि 'यह बात सत्य है कि आज भी हमारे देश में जातिगत भेदभाव बहुत ही बड़े स्तर पर माना जाता है. शहरों से लेकर गांव तक छोटे-छोटे कस्बों नगरों में भी जातिगत भेदभाव होता है. अनपढ़ लोग तो भेदभाव करते ही है लेकिन पढ़े लिखे लोग भी बड़ी संख्या में जातिगत द्वेष रखते हैं. आज भी लोग खुशियों की बात तो छोड़ो, दुख में भी भेदभाव करते हैं. बड़ी जाति वाले के शव को आज भी निम्न जाति के लोग कंधा नहीं दे सकते हैं. यह किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्म की बात है. यह सच है कि आज की युवा पीढ़ी भेदभाव कम मानती है, लेकिन कहीं न कहीं मानती जरूर है. इसमें बदलाव लाने की जरूरत है. जातिगत भेदभाव को मिटाने के लिए सामाजिक चेतना जगाने की ज़रूरत है क्योंकि यह समाज के विकास के लिए बहुत घातक है. 

तानिया

Advertisment

चोरसौ, गरुड़

बागेश्वर, उत्तराखंड

(चरखा फीचर)

Why caste discrimination is dangerous for the society

Advertisment
Advertisment
Subscribe