Advertisment

रूबिका लियाकत को एक्स पर क्यों दौड़ा दिया नेटीजन ने

14 नफरती एंकरों की सूची में शामिल रूबिका लियाकत ने जब अपनी पीड़ा सोशल मीडिया पर जाहिर की तो नेटीजन ने रूबिका को ट्रोल कर दिया

author-image
hastakshep
15 Sep 2023
रूबिका लियाकत को एक्स पर क्यों दौड़ा दिया नेटीजन ने

नफरती एंकरों की सूची आने के बाद रूबिका लियाकत को एक्स पर दौड़ा दिया नेटीजन ने

Advertisment

इंडिया गठबंधन ने 14 एंकरों को नफरती घोषित करके उनके कार्यक्रम में जाने से मना कर दिया है। इस पर 14 नफरती एंकरों की सूची में शामिल रूबिका लियाकत ने जब अपनी पीड़ा सोशल मीडिया पर जाहिर की तो नेटीजन ने रूबिका को ट्रोल कर दिया और इतने सवाल दाग दिए जितने रूबिका ने पिछले नौ सालों में विपक्ष से नहीं पूछे होंगे।  

दरअसल नफरती एंकरों की सूची आने के बाद रूबिका लियाकत ने नफरती एंकरों की सूची पोस्ट करते हुए माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (ट्विटर) पर लिखा-

“इसे बैन करना नहीं, इसे डरना कहते हैं 

Advertisment

इसे पत्रकारों का बहिष्कार नहीं सवालों से भागना कहते हैं 

आपको आदत है हाँ में हाँ मिलाने वालों की 

वो न कल किया था न आगे करूँगी 

Advertisment

बैन लगाने की हिम्मत उन नेताओं पर लगाइए जो मुहब्बत की दुकान में कूट कूट कर भरी नफ़रत परोस रहे हैं… 

सवाल बेलौस थे, हैं और आगे भी रहेंगे। जय हिंद”

Advertisment

 

इस पर नेटीजन ने रूबिका को एक्स पर दौड़ा लिया।

टीवी डिबेट्स में हिस्सा लेने वाले शादाब चौहान ने लिखा-

Advertisment

“जो आप कर रही हो उसे पत्रकारिता नहीं मानसिक दिवालियापन या राजनीतिक गुलामी कहते हैं जो जनहित के मुद्दे छोड़कर सरकार के एजेंट को सर्वोपरि रखें मैं चुनौती देता हूं कि लगातार 50 दिन शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सुरक्षा, राष्ट्र सुरक्षा, बेरोजगारी और चीन पर बहस करके दिखाओ @RubikaLiyaquat”

Advertisment

@chandan_stp हैंडल से लिखा गया-

"अजित अंजुम जी लिखते है

नौ सालों में पीएम मोदी से एक भी सवाल नहीं पूछने वाले एंकर बार -बार कह रहे हैं कि हम सवाल पूछ रहे थे इसलिए हमारा बहिष्कार किया गया ..

Advertisment

मुश्किल सवालों से डर गया विपक्ष ? 

अरे भाई ये तो बताओ कि मई 2014 से अब तक सत्ता में बैठे मोदी और शाह से कब एक भी सवाल पूछा . 

सारे सवाल विपक्ष से ही पूछने है ? 

मोदी के सामने लोट जाना है ? 

हाथ जोड़कर खड़े हो जाना है ?

शहादत के दिन मोदी के जश्न पर भी कोई सवाल मोदी से नहीं पूछना है ? 

फिर किस सवाल की बात कर रहे हो ?"

@KhabtiG हैंडल से लिखा गया-

"आपके बेलौस सवाल- “आप थकते क्यों नहीं?”😂😂😂

फ़िलहाल तो नौकरी बचाइए। TRP पहले ही नहीं आ रही थी आपकी, आपके मोटे पैकेज दबाव शायद क़ातिल साहब झेल न पाएँ।" 

@SamajseviAmrita हैंडल से लिखा गया-

रुबिका दीदी! देश को भृमित मत करो

मोदी सरकार के पिछले 9 सालों के काम मे, किसी योजना या उनके किसी मेनिफेस्टो में कोई कमी नहीं मिली आपको?

ऐसा कैसे सम्भव हो सकता है?

आप देश को बेवकूफ मत समझिए, अब आपकी पत्रकारिता का बॉयकोट होगा!

मोदी सरकार से सवाल पूछो वरना घर बैठो!

 

@SomvirSingh_ हैंडल से लिखा गया

"अरे मोतरमा जी सवाल - विपक्ष ही नहीं किए जाते सत्ता पक्ष से भी किए जाते हैं लेकिन तुम सत्ता पक्ष से पूछते हो आप थकते नहीं हैं ?आप कौन सा टॉनिक लेते हैं ? यह पत्रकारिता नहीं चाटुकारिता है खुद में सुधार करो। 

#BoyCottGodiMedia"

@bhagalsanju हैंडल से लिखा गया

"पत्रकारिता सत्ता का विपक्ष होता है, लेकिन रुबिका जैसे स्वघोषित पत्रकारों के तीखे सवाल सिर्फ विपक्ष वालों के लिए ही हैं, 

सत्ता पक्ष से तो रुबिका ऐसे सवाल पूछती है👇"

@AjazKSH हैंडल से लिखा गया-

"चुप कर संघी भाजपा की दलाल 🤫

ये सबसे पहले बीजेपी ने शुरू किया था NDTV "रविश कुमार " का बहिष्कार करके, तब तो तुम्हारे मुंह मे बिल्ली ने बच्चे दिए थे, 

तुम सरकार से टॉनिक वाले सवाल कर रही थी."

उधर एक्स पर #BoyCottGodiMedia ट्रेंड कर रहा है।

Advertisment
सदस्यता लें