Advertisment

बिहार की चुनावलीला | Bihar Election 2020 | Mehbooba Mufti |

author-image
hastakshep
30 Oct 2020
बिहार की चुनावलीला | Bihar Election 2020 | Mehbooba Mufti |

Advertisment

News of the week | बिहार की चुनावलीला | Bihar Election 2020 | Mehbooba Mufti |#GHA​ | #DBLIVE​

Advertisment

तो बिहार में चुनावी रंगमंच अब पूरी तरह सज चुका है। अब तक पर्दे के पीछे से संवाद की प्रैक्टिस में लगे नेता अब अपने किरदारों को निभाने के लिए एक के बाद एक आते जा रहे हैं। किसकी परफारमेंस जनता को सबसे अच्छी लगी, ये तो खैर 10 नवंबर को पता चलेगा, फिलहाल ये देखना दिलचस्प है कि इस चुनावी मंच पर कुछ किरदारों ने कितने सलीके से मुखौटे पहने हैं कि उनका असली चेहरा कभी जनता जान ही नहीं पाएगी।

Advertisment

कश्मीर से बिहार पर निशाना

Advertisment

जैसा कि हर चुनाव में होता है, बिहार के चुनाव में भी बिजली, पानी, सड़क, कृषि ऋण, शिक्षा, रोजगार आदि मुद्दे बने हैं और जैसा कि भाजपा शासन में होते आया है हर चुनाव की तरह बिहार चुनाव में पाकिस्तान, कश्मीर सब मुद्दा बन चुके हैं।

Advertisment

खास बात ये है कि इस बार कश्मीर का मुद्दा खड़ा करने के लिए बड़े दूर की कौड़ी खेली गई है। महबूबा मुफ्ती ऐन चुनावों के पहले रिहा कर दी गई हैं और जिस दिन मोदीजी की पहली चुनावी रैली बिहार में हुई, उसी दिन उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर ऐसी बातें कीं, जिनसे अलगाववाद बनाम राष्ट्रवाद का मुद्दा खड़ा करने का मौका भाजपा को मिल गया।

Advertisment

बिहार चुनाव : भाजपा के तरकश में अभी और कितने तीर

Advertisment

तो बिहार चुनाव से पहले भाजपा के तरकश में अभी और ऐसे कितने तीर छिपे हैं, इसकी पड़ताल हम आज आईने की नज़र से करेंगे करेंगे.. और भाजपा की सियासी चालों के साथ ही ये भी समझने की कोशिश करेंगे कि आखिर इस बार किसके घोषणापत्र में कितना वजन है। लेकिन सबसे पहले चलते हैं जम्मू-कश्मीर, जहां से महबूबा मुफ्ती ने सियासी बिसात पर एक ऐसी चाल चली है, जिसका असर बिहार विधान सभा चुनाव पर होगा..

तो देखिए देशबन्धु के समूह संपादक राजीव रंजन श्रीवास्तव का साप्ताहिक स्तंभ “घूमता हुआ आईना”

Topics -breaking news, dblive, DB news, DB live ki report, Bihar news, dblive rajiv, news of the week, ghumta aaina, ghumta hua aaina,Hindi news, DB live, news live, news today, news India, Rajeev Ranjan Srivastava, Modi, today ghumta Hua aaina, DB live Rajiv Ji, Mehbooba Mufti, Mehbooba Mufti latest news.

Advertisment
सदस्यता लें