Advertisment

डीजल से चलने वाली ट्रेनों में अब नहीं लगेगा अतिरिक्त किराया, सरचार्ज लगाने को रेलवे ने बताया अफवाह

author-image
hastakshep
15 Apr 2022
रेलगाड़ियों के लिए प्रतीक्षा सूची : मीडिया ने फैलाई अफवाह, रेलवे ने कहा प्रतीक्षा सूची हमेशा बनी रहेगी

Advertisment

Indian Railways Hindi News : No additional fare will be charged in diesel-run trains, railways told rumor to impose surcharge

Advertisment

नई दिल्ली, 15 अप्रैल 2022. डीजल इंजन से संचालित होने वाली ट्रेनों से लम्बी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों से अब रेलवे अधिक किराया नहीं वसूले। अतिरिक्त सर चार्ज लगाए जाने की किसी भी योजना का रेलवे ने खंडन किया है।

Advertisment

भारतीय रेलवे ने बयान जारी कर साफ किया है कि उसकी डीजल से चलने वाली ट्रेनों पर अधिभार लगाने की कोई योजना नहीं है। बयान में कहा गया है कि, “मीडिया का एक वर्ग सवाल कर रहा है कि क्या भारतीय रेलवे उन ट्रेनों पर अधिभार (सरचार्ज) लगाने जा रही है, जो डीजल से चलाई जा रही हैं।

Advertisment

सभी संबंधित लोगों के मार्गदर्शन के लिए सूचित किया जाता है कि भारतीय रेलवे की ऐसी कोई योजना नहीं है। अनुमान निराधार हैं।”

Advertisment

दरअसल, पेट्रोलियम पदार्थों की लगातार बढ़ रही कीमतों के बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भारतीय रेलवे डीजल से चलने वाली ट्रेनों के टिकटों पर अतिरिक्त शुल्क वसूलेगी। इन मीडिया रिपोर्ट्स के बाद अब रेलवे ने खंडन करते हुए कहा है कि ये अटकलें निराधार हैं।

Advertisment

दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि रेलवे बोर्ड डीजल इंजनों से चलने वाली ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों पर 10 रुपये से 50 रुपये के बीच हाइड्रोकार्बन सरचार्ज (एचसीएस) या डीजल कर लगाने की योजना बना रहा था। ये भी कहा जा रहा था कि सरचार्ज उन ट्रेनों पर लागू होगा जो डीजल इंजनों का उपयोग करके अपनी आधी से अधिक दूरी तक चलने वाली ट्रेनों पर चलती हैं। यह ईंधन आयात के प्रभाव को ऑफसेट करने के लिए किया जा रहा है, जो तेल की बढ़ती लागत से गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है।

Advertisment

इतना ही नहीं ये अनुमान भी लगाया जा रहा था कि 15 अप्रैल से टिकट बुकिंग के समय इसे टिकट की कीमत में जोड़ दिया जाएगा, जैसा कि उड़ान टिकटों की बुकिंग के मामले में किया जाता है। एसी क्लास के लिए 50 रुपए, स्लीपर क्लास के लिए 25 रुपए और अनारक्षित क्लास के लिए न्यूनतम 10 रुपए फीस तीन कैटेगरी के तहत सरचार्ज की अफवाह थी, जिसे फिलहाल रेलवे ने नकार दिया है।

गौरतलब है कि 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल के दाम 10 रुपये बढ़ने के बाद अभी पिछले आठ दिन से नहीं बढ़े हैं। देश में सबसे महंगा डीजल आंध्र प्रदेश के चित्तूर में बिक रहा है। डीजल की कीमत 107.68 रुपये प्रति लीटर है।

अब रेल यात्रियों को कुछ ट्रेनों में मिलेंगे बेडशीट, कंबल और पर्दे

वहीं, कोरोना में राहत के बीच रेल यात्रियों के लिए रेलवे ने भी बड़ी राहत की घोषणा की है। इस घोषणा के अनुसार, अब कुछ ट्रेनों में बेडशीट, कंबल और पर्दे की सुविधा फिर से शुरू कर दी गई है।

कोरोना काल में संक्रमण के प्रसार को रोकने के मकसद से इन सुविधाओं को बंद कर दिया गया था। अब रेलवे ने फिर से इस सुविधा को शुरू किया है।

Advertisment
सदस्यता लें