Advertisment

गलियर ट्रोल मोदीजी ही नहीं रखते हैं, अपने समाजवादी भैया भी पीछे नहीं

author-image
hastakshep
06 Feb 2020
गलियर ट्रोल मोदीजी ही नहीं रखते हैं, अपने समाजवादी भैया भी पीछे नहीं

आजमगढ़ पर बेनकाब हुआ मुसलमान विरोधी सामाजिक न्याय का सपाई यादव ट्रोल समूह

Advertisment

Not only does Modi keep abusing trolls, his socialist brother is also not behind

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज स्थित मौलाना जौहर अली पार्क में नागरिकता संशोधन कानून-2019 के खिलाफ शांतिपूर्वक धरने पर बैठी महिलाओं पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने लाठीचार्ज किया (Uttar Pradesh Police lathi-charged women sitting on peaceful protest against the Citizenship Amendment Act-2019 at Maulana Johar Ali Park in Bilariaganj in Azamgarh district) और आसूं गैस के गोले दागे। यह सब जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान की मौजूदगी में किया गया। आधी रात में तीन बस पुलिस आयी और पूरे पार्क को घेरकर वहां मौजूद लोगों को खदेड़ने लगी। जब पार्क में सिर्फ महिलाएं बचीं तब पुलिस ने उन्हें वहां से जाने को कहा। पर महिलाएं संविधान और लोकतंत्र की बात कहने लगीं। फिर पुलिस ने बर्बरता पर उतारू होकर लाठी चार्ज, रबर की गोलियां, वाटर कैनन से लेकर आंसू गैस तक का अंधाधुंध इस्तेमाल किया। इसमें कई लोग घायल हो गए। इसी आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव सांसद हैं और इस पूरे प्रकरण में उनकी तरफ से चुप्पी साध-रखी गयी है।

इस चुप्पी पर सवाल उठाते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मनोज यादव ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा और अखिलेश यादव की इस आपराधिक चुप्पी पर सवाल उठाया। इसके बाद अखिलेश यादव के समर्थकों और सपाई यादव समूह के लोगों ने उनके साथ अभद्रता और गाली गलौच शुरू कर दी।

Advertisment

कुछ लोगों ने टिप्पणियों में हद पार के अभद्रता की

कंपू खबरीलाल ने लिखा

“तुम बेटा मनोज वहीं हो न जो बचपन में टॉफी के लिए पड़ोसी को पापा कहते थे। और रही बात हमारे अखिलेश जी की तो वो सब कुछ कर रहे हम सब की मदद के लिए। हमारे मुस्लिम भाईयों सबकी मदद कर कर रहे है वो ऐसे बंदे है चुपचाप ही मदद कर देते है। तुम्हारी पार्टी वालों की तरह ढिंढोरा नहीं पिटती है। और तुम झांटू हो और झांटू रहोगे। और वो मादर... बिल्ली वाला तुमको वोटी फेकना बंद कर दिया क्या बे???”

Advertisment

शिल्पी चौधरी ने लिखा,

“इस मानसिक अवस्था से किसी दिन आपका बेड़ा गर्क तय है।“

जब उमेश यादव ने पूछा - "शाहीनबाग दिल्ली में ही है। राहुल जी गये क्या?" तो अखिलेश यादव की करीबी समझे जाने वालीं शिल्पी चौधरी ने बिल्कुल वबी बात लिखी जिसे भाजपा कह रही है। उन्होंने लिखा, "जाएंगे कैसे पोल पट्टी नही खुल जाएगी कि इस मूवमेंट को फण्ड कांग्रेस कर रही है?,,,,लखनऊ में आस पास छिटकते नही ये कांग्रेसी पूछिये क्यों एक उस फेसबुकिया जेलबाज़ को छोड़ कर,,,,इंटरनल इनपुट सब मिले हैं जी"

Advertisment

इससे भी ज्यादा अपमानजनक टिप्पणियां सपा के यादव ट्रोल ने लिखी हैं।

इससे साफ साबित होता है कि समाजवादी पार्टी ने सामाजिक न्याय के नाम पर जिस तरह से जातिगत ट्रोल पाल रखे हैं वह अपने मूल में न केवल सांप्रदायिक है बल्कि मुसलमान विरोधी हैं। वह मुसलमानों के बारे में बिल्कुल योगी आदित्यनाथ और हिंदू युवा वाहिनी जैसी सोच रखता है और अवसर पाकर वह उनके खिलाफ हिंसा भी खुल कर करता है। वह उन्हें किसी लोकतांत्रिक अधिकार देने का विरोधी है और उसके साथ हिंसा को जायज मानता है। उसे केवल मुसलमानों का वोट चाहिए और संविधान की मूल भावना के तहत मिलने वाले हक अधिकार की मांग करने वालों से उसे एलर्जी है।

वास्तव में सामाजिक न्याय के नाम पर समाजवादी पार्टी का यादव ट्रोल संघ के एजेंडे को पूरा करने को तत्पर है जिसके नेता अखिलेश यादव हैं।
Advertisment

असल में मुसलमानों के खिलाफ हिंसा की यह भावना न केवल समाजवादी पार्टी के मूल चरित्र में है बल्कि उसका जातिवादी ट्रोल भी मुसलमानों के खिलाफ हिंसा में भाग लेता है। यही कारण है कि जब कोई इस चुप्पी पर सवाल उठाता है तब अखिलेश यादव का यह सपाई यादव ट्रोल अभद्रता पर उतारू हो जाता है। 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद अखिलेश यादव के ट्रोल्स ने अपनी ही पार्टी के नेता मोहम्मद आजम खां की सोशल मीडिया पर लिंचिंग की थी।

हरे राम मिश्र

(लेखक स्वतंत्र टिप्पणीकार हैं )

Advertisment

 

 

Advertisment
सदस्यता लें