notice issued to folk singer neha rathore, action to silence culture workers cpi (ml)
Advertisment
योगी सरकार का बजट धोखा : माले
Advertisment
लखनऊ, 22 फरवरी। भाकपा (माले) ने योगी सरकार 2.0 के बजट को धोखा बताया है। पार्टी ने कहा है कि इस बजट का प्रदेश के विकास और युवाओं की बेरोजगारी से कोई लेना-देना नहीं है, न ही महंगाई से कोई राहत मिलने जा रही है। बजट में ढकोसलेबाजी की गई, जिससे प्रदेशवासियों का कोई भला नहीं होगा। यह कारपोरेट का हित साधने वाला बजट है।
Advertisment
माले के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने विधानसभा में बुधवार को वित्तमंत्री सुरेश खन्ना द्वारा प्रस्तुत किये गए बजट पर जारी अपनी संक्षिप्त प्रतिक्रिया में कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी दर घटने की बात सिर्फ योगी सरकार की फाइलों में है, जो सफेद झूठ है। हकीकत में, बेरोजगारी की विकराल समस्या का सामना करने वाली नीति भाजपा सरकार के पास नहीं है, जो इस बजट से और उजागर हुआ है। युवाओं को देने के लिए सरकार के पास रोजगार नहीं, सिर्फ जुमले हैं और युवा आगामी लोकसभा चुनाव में इस झांसे में आने वाले नहीं हैं।
Advertisment
उन्होंने कहा कि हाल ही में उद्योगपतियों को न्योता देकर बुलाया गया और अरबों रुपये खर्च कर 'ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट' किया गया, जो दरअसल विकास की आड़ में प्रदेश को बेचने का ही एक आयोजन था। ताजा बजट उसी दिशा में लक्षित है।
Advertisment
संस्कृतिकर्मियों को चुप कराकर उन्हें सरकारी बनाने की कोशिश
Advertisment
एक अन्य बयान में, माले राज्य सचिव ने कानपुर देहात में अतिक्रमण-विरोधी अभियान के दौरान मां-बेटी के जिंदा जल जाने की घटना पर अपनी ताजा गीत से योगी सरकार की आलोचना करने पर लोकगायिका नेहा राठौर को पुलिस द्वारा नोटिस जारी करने की कड़ी निंदा की। उन्होंने इसे अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला और संस्कृतिकर्मियों को चुप कराने व उन्हें सरकारी बनाने की कोशिश बताया। माले नेता ने नेहा को जारी पुलिस की नोटिस फौरन वापस लेने और उत्पीड़न पर लगाम देने की मांग की।
Advertisment
नेहा सिंह राठौर की लोकप्रिय भोजपुरी कविता यू पी में का बा के बहाने | hastakshep | हस्तक्षेप
Notice issued to folk singer Neha Rathore, action to silence culture workers - CPI (ML)