अब पेमेंट एप से दो लाख रुपये तक ऑनलाइन भेजे जा सकेंगे, आरबीआई की घोषणा
Now up to two lakh rupees can be sent online from the payment app, RBI announcement
Now, you can add up to ₹2 lakh in Paytm, PhonePe and other wallets
Reserve Bank of India announced mandatory interoperability for full-KYC PPIs and for all acceptance infrastructure
Now, users of PPIs like wallet and prepaid cards issued by non-banks would be able to withdraw cash
Money transfer facilities such as NEFT and RTGS have also been extended to non-bank payment system operators
मुंबई, 9 अप्रैल भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेमेंट बैंक के जरिए एक दिन में ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर करने की सीमा को बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दिया गया है आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की ओर से सीमा बढ़ाने के केंद्रीय बैंक के फैसले की घोषणा किए जाने के एक दिन बाद आरबीआई ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा कर दी है।
RBI announced new credit policy to boost online payment
ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए आरबीआई ने नई क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान किया है। यह पॉलिसी आपके ऑनलाइन पेमेंट, मोबाइल पेमेंट, कार्ड पेमेंट के लिए है। इस पॉलिसी का असर मोबाइल पेमेंट एप पर होगा। पहले जहां एक दिन में रुपये ट्रांसफर करने की सीमा सिर्फ एक लाख रुयये की थी, वहीं अब इसे दोगुना कर दिया गया है।
आरबीआई का कहना है कि वित्तीय समावेशन को आगे बढ़ाने और पेमेंट बैंकों को अधिक लचीलापन बनाने के उद्देश्य से ही अधिकतर सीमा को बढ़ाया गया है।
आरबीआई की ओर से पेमेंट बैक सीईओ को जारी एक सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि पेमेंट्स बैंकों के प्रदर्शन को देखने के बाद आरबीआई अधिकतम बैलेंस लिमिट बढ़ाने पर भी विचार कर सकता है।
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें