Number of cases of Covid-19 in India – 359, Seven died
Number of people infected with Corona virus including foreign nationals in India
नई दिल्ली, 23 मार्च 2020 : भारत में विदेशी नागरिकों सहित कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 359 हो गई है, जबकि इस महामारी से देश में अब तक सात लोगों की मौत हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज सुबह इस बात की जानकारी दी।
स्वास्थ्य मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट में मौजूद जानकारी के अनुसार, अभी तक कुल 23 मरीजों को पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और संक्रमण के चलते पूरे देशभर में सात लोगों की मौत हुई है।
कुल 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से सामने आए मामलों में महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। इसके बाद केरल में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या अधिक है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इससे पहले रविवार दोपहर 2.30 बजे तक पूरे देश में कुल 341 मामले दर्ज किए गए थे।
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें