Advertisment

नूपुर शर्मा विवाद : सरकार दोषी भाजपा नेताओं को जेल भेजे और निर्दोषों का उत्पीड़न रोके : भाकपा (माले)

author-image
hastakshep
11 Jun 2022
New Update
पटना में NRC-CAA-NPR के खिलाफ गरीब दलित उतरे सड़कों पर

Advertisment

Nupur Sharma controversy: Government should send guilty BJP leaders to jail and stop oppression of innocents: CPI(ML)

Advertisment

लखनऊ, 11 जून। भाकपा (माले) ने मांग की है कि पैगम्बर विवाद खड़ा करने वाले भाजपा नेताओं, जो सरकार की नजर में हाशिए के तत्व हैं, को सरकार जेल भेजे और अशोभनीय टिप्पणी का विरोध करने वाले निर्दोष लोगों का उत्पीड़न रोके।

Advertisment

राज्य सचिव सुधाकर यादव ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि पैगम्बर पर टिप्पणी को लेकर जारी विवाद में भाजपा सरकार का रवैया दमनकारी और दोहरे मानदंडों वाला है। पीएम सहित शीर्ष भाजपा नेताओं की चुप्पी हैरत में डालने वाली है, जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और देशभर में इसका प्रतिवाद हो रहा है।

Advertisment

माले नेता ने कहा कि इसका जिम्मेदार भाजपा और उसकी सरकार है। अशोभनीय टिप्पणी करने वाले जिन नेताओं को वह हाशिए का तत्व बताकर मामले को हल्का बनाना चाहती है, दरअसल वे भाजपा की मुख्य धारा के नेता हैं। भारतीय सामानों के बहिष्कार की अरब देशों  की चेतावनियों से अपने प्रिय कारपोरेट घरानों के आर्थिक हितों को पहुंचने वाले नुकसान को देखकर भाजपा ने अपने दोनों नेताओं - नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल का निलंबन-निष्कासन तो किया, मगर सरकार ठोस कार्रवाई करने से बच रही है। सिर्फ मुकदमा दर्ज कर वह चुप है और दोषी नेताओं को जेल नहीं भेजना चाहती। जबकि शिकायत व प्रतिवाद करने वाले अल्पसंख्यकों के विरुद्ध न सिर्फ एफआईआर दर्ज हो रहे हैं, बल्कि उन्हें जेल तक भेजा जा रहा है।

Advertisment

माले नेता ने कहा कि शर्मा, जिंदल पर कार्रवाई के क्रम में उचित होगा कि सांप्रदायिक उन्माद भड़काने और एक समुदाय के खिलाफ नफरती बयान दे-देकर अपना कैरियर बनाने वाले भाजपा नेताओं की समीक्षा की जाए और उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो।

Advertisment

Advertisment
सदस्यता लें