गरीब परेशान हैं इसलिए ‘मोदी हटाओ, रोटी बचाओ’ : दीपांकर भट्टाचार्य
आरटीआई के दायरे में पार्टियां भी आएं : दीपांकर भट्टाचार्य
जन आन्दोलनों का राष्ट्रीय समन्वय के 11वें राष्ट्रीय सम्मेलन का आखिरी दिन
पटना,5 दिसंबर। नोटबंदी पर सवाल उठाते हुए भाकपा (माले) के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा हा कि रिजर्व बैंक लोगों से मुद्रा देने का वादा करता है। यह उस वादे को तोड़ना है।
उन्होंने कहा नोटबंदी से न तो काला धन खत्म होगा और न ही भ्रष्टाचार।
वे रविवार को पटना के अंजुमन इस्लामिया हॉल में आयोजित जन आन्दोलनों का राष्ट्रीय समन्वय के 11वें राष्ट्रीय सम्मेलन के तीसरे और आखिरी दिन आयोजित राजनीतिक दल और जन आंदोलनों के बीच समन्वय पर आयोजित परिचर्चा में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
भाकपा माले नेता ने कहा कि गरीब परेशान हैं इसलिए हमें नारा देना चाहिए कि ‘मोदी हटाओ, रोटी बचाओ’।
उन्होंने कहा कि आज हर तरह की आजादी को खत्म होने की कोशिश हो रही है। उन्होंने जनता से जुड़े अलग-अलग मुद्दे पर राजनीतिक दल और आंदोलनों का लेखा-जोखा तैयार करने की अपील की।
कॉमरेड दीपांकर ने कहा कि हर राजनीतिक पार्टी सूचना के अधिकार के दायरे में आना चाहिए और उनकी पार्टी इसके लिए तैयार है। उन्होंने राजनीतिक पार्टियों के खाते को सार्वजनिक करने की भी मांग की।
Check Also
तो नाकारा विपक्ष को भूलकर तैयार करना होगा नया नेतृत्व
तो नाकारा विपक्ष को भूलकर तैयार करना होगा नया नेतृत्व नई दिल्ली। कुछ भी हो …