रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि लाल सेना और सोवियत जनता ने ही फासिज़्म पर विजय प्राप्ति में निर्णायक भूमिका निभायी थी।
युद्ध में विजय की 70वीं वर्षगांठ को समर्पित परेड में भाषण देते हुए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पूतिन ने एक बार फिर ऐलान किया कि लाल सेना और सोवियत जनता ने ही फासिज़्म पर विजय की प्राप्ति में निर्णायक भूमिका निभायी थी।
रूसी समाचार एजेंसी स्पूतनिक की खबर के मुकाबिक पूतिन ने कहा – स्वाभाविक ही है कि लाल सेना ने बर्लिन पर की गयी चढ़ाई के परिणामस्वरूप हिटलरी जर्मनी के विरूद्ध लड़ाई में विजय प्राप्त की थी।
पूतिन ने याद दिलाया कि रूस में रहनेवाली सभी जातियों के लोगों ने मिलकर अपनी मातृभूमि की आज़ादी के लिये संघर्ष किया था, सभी लोगों ने युद्ध के गंभीर कष्ट झेले और अपनी मातृभूमि की खातिर करतब करके यूरोप के लोगों को नाज़ीवादियों से मुक्त कर दिया था।
पूतिन के कथनानुसार महान विजय हमारे देश के इतिहास में हमेशा के लिये शूरवीरता के एक शीर्ष प्रतीक के रूप में बनी रहेगी। लेकिन हम हिटलर विरोधी मोर्चे में शामिल मित्र राष्ट्रों को भी नहीं भूले हैं। हम विजय में उनके योगदान के लिये ब्रिटेन, फ्रांस और अमरीका के लोगों के प्रति कृतज्ञ हैं।
मूल खबर- http://hindi.sputniknews.com/rus/20150509/1014411574.html#ixzz3ZeKaQtGI