जाति ने फिर जातिवाद किया
जबरदस्ती बदल रहे हैं जाति
[button-red url=”#” target=”_self” position=”left”]रणधीर सिंह सुमन[/button-red]
भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने हैदराबाद यूनिवर्सिटी के दलित छात्र रोहित वेमुला की खुदकुशी के मामले में विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों की तुलना कुत्तों से की है। स्वामी ने फिर अपनी जाति को पहचान कर जातिवाद किया और अपनी जाति को बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कुत्ते की उपमा देकर कुत्ते की वफ़ादारी का अपमान कर रहे हैं।
वहीं छात्र रोहित वेमुला की खुदकुशी मामले में हैदराबाद पुलिस ने विद्यार्थी परिषद के नेता सुशील कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है। बीते साल अगस्त महीने में सुशील ने वेमुला और उनके चार दोस्तों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की भी थी।
सुशील ने यह कहकर मामले को नया मोड़ दे दिया है कि रोहित और उसके दोस्त याकूब मेमन के लिए नमाज पढ़ रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता सुशील कुमार ने कहा, ‘रोहित वेमुला और उसके साथी स्टूडेंट्स मुंबई धमाकों के आरोपी याकूब मेमन के लिए नमाज पढ़ते थे।’ सुशील ने कहा कि सुसाइड करने वाले रोहित और चार अन्य के खिलाफ उन्होंने पिछले साल पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी।
अफवाहबाजी की संघी मशीन ने नई अफवाह फैलाई
सुशील कुमार ने फेसबुक पर रोहित और उसके दोस्तों को ‘गुंडे’ कहकर संबोधित किया था, जिसके बाद वह अपने दोस्तों के साथ विद्यार्थी परिषद के इस नेता से मिलने पहुंचा था। सुशील ने बताया कि इसी दौरान उन पर हमला किया गया, जिसके बाद वह अस्पताल में भर्ती हो गए। हालांकि, मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक वह दो दिन बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे, जब उनका एपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ था, लेकिन सुशील की मानें तो वह उसी रात अस्पताल पहुंच गए थे। झूठ की पराकाष्ठा को पार करते हुए यह ड्रामा किया, जो इनकी पुरानी फितरत है। आज़ादी के बाद यह लोग बराबर इस हिकमत अमली का प्रयोग दंगे फ़ैलाने में करते रहे हैं।
बंडारू दत्तात्रेय ने ईरानी को पत्र लिखा था कि हैदराबाद यूनिवर्सिटी में राष्ट्र विरोधी गतिविधियां चल रही हैं और इसमें शामिल छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके बाद मंत्रालय ने इस बारे में यूनिवर्सिटी को 4 रिमाइंडर भेजे थे।
इनका असली चेहरा दलित, पिछड़ा विरोधी है अब वह सामने आ रहा है।
रणधीर सिंह सुमन