हमारा देशद्रोही प्रधानमंत्री लुटेरी कंपनी का प्रचार कर रहा है – हिमाँशु कुमार
नई दिल्ली, 18 दिसंबर। सुप्रसिद्ध गाँधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता हिमाँशु कुमार ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को देशद्रोही करार देते हुए आरोप लगाया है कि मोदी लुटेरी कंपनी पेटीएम का प्रचार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा है कि वे इस लूटके खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे।
हिमाँशु कुमार ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर लिखा, जो इस प्रकार है। –
एक रसोई गैस डीलर बता रही है कि पेटीएम ने 5% कमीशन काटा है।
उनकी प्रतिदिन की बिक्री 4 लाख रुपये है।
महीने में 25 दिन कामकाज किया तो कुल बिक्री हुई 1 करोड़ रू.।
इसमें से पेटीएम ले जायेगा 5 लाख रू०।
साल भर में एक गैस एजेंसी से पेटीएम ले जायेगा 6O लाख रुपये।
गैस एजेंसी ने सिलेंडर ग्राहक के घर तक पहुंचाया।
ग्राहक ने उसका भुगतान किया।
लेकिन 60 लाख लेगी चीन की कम्पनी।
इतना मुनाफा तो सिर्फ एक छोटी सी एजेंसी से होगा।
मुल्क भर से यह कंपनी हर दिन खरबों रुपये बिना कुछ किये धरे वसूल लेगी।
ऐसी भयानक और नंगी लूट तो ईस्ट इंडिया कंपनी भी नहीं कर पायी थी।
और हमारा देशद्रोही प्रधानमंत्री इस लुटेरी कंपनी का प्रचार कर रहा है।
और भारत के लोगों को नगदी के लिये तरसा कर जान बूझ कर इस कंपनी की मार्फत भुगतान करने के लिये मजबूर कर रहा है।
इस देशद्रोह के विरूद्ध बहुत जल्द सड़क पर उतरूंगा।