नई दिल्ली, 05 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज खुश तो बहुत होंगे, क्योंकि अनुच्छेद 370 के मसले पर उन्हें अवार्ड वापसी गैंग के अगुआ साहित्यकार का खुला समर्थन मिल गया है।
Advertisment
लेखकों की हत्या पर साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटाकर इसे मुहिम बनाने वाले साहित्यकार उदय प्रकाश खुलकर मोदी सरकार के समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने अपनी एफबी टाइमलाइन पर जो लिखा आप भी पढ़ें -
“कई तरह की व्याख्याएँ होंगी, भविष्य को लेकर कई तरह की अटकलें लगेंगी और बहसें होंगी, लेकिन आज की तारीख़ (५ अगस्त २०१९) इतिहास में दर्ज तो हो ही गयी।
यह काग़ज़ के पन्नों पर नहीं, इस उपमहाद्वीप के भूगोल पर उकेरा गया वर्तमान है, जो अब आने वाले भविष्य के हर पल के साथ इतिहास बनता जा रहा है।
Advertisment
धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर आज के दिन भारत का अभिन्न हिस्सा बन गया, अब उस स्वर्ग या जन्नत के फ़रिश्ते भी देश के सामान्य नागरिकों के अविभाज्य अंग बन कर उसमें घुलमिल जायं, इससे अधिक और क्या कामना हो सकती है ?
अब जम्मू-कश्मीर समेत समूचे देश की जनता के मूलभूत संवैधानिक नागरिक अधिकार समान और एक हो गये हैं।
अब हमारे संघर्ष और उपलब्धियाँ, जय और पराजय भी एक ही होंगे।“