आदित्य ठाकरे उपमुख्यमंत्री की कुर्सी से नहीं मानेगा, क्योंकि उसका बाप तिहाड़ जेल में बन्द नहीं है !
नई दिल्ली, 29 अक्तूबर 2019. सोशल मीडिया पर आम आदमी वो बात कह देता है, जिसे कहने के लिए किसी राजनेता में 56 इंच का सीना होना चाहिए। महाराष्ट्र और हरियाणा दोनों प्रदेशों में भारतीय जनता पार्टी की करारी हार हुई है, पर हरियाणा में भाजपा जोड़-तोड़ से सरकार बनाने में कामयाब हो गई, लेकिन महाराष्ट्र में उसकी सहयोगी शिवसेना ने मुख्यमंत्री पद की मांग करके उलका पसीना छुड़ाया हुआ है।
महाराष्ट्र में भाजपा के लिए स्थिति इधर कुआं उधर खाई वाली हो गई है। इस पर वाट्सएप एक जुमला वायरल हो रहा है
“आदित्य ठाकरे उपमुख्यमंत्री की कुर्सी से नहीं मानेगा…
क्योंकि उसका बाप तिहाड़ जेल में बन्द नहीं है…”
यहां इशारा सीधे-सीधे हरियाणा के नए नवेले उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की तरफ है, जिनके पिता अजय चौटाला भ्रष्टाचार के केस में सजा काट रहे हैं।