लखनऊ, 26 सितंबर 2019. समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party national president Akhilesh Yadav) ने पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद (Former Union Minister of State for Home Swami Chinmayanand) पर यौन शोषण का आरोप (Allegations of sexual abuse,) लगाने वाली छात्रा को रंगदारी मामले में गिरफ्तार किए जाने की कड़ी आलोचना की है।
Advertisment
अखिलेश ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा,
"आखिरकार 'बेटी बचाओ' भी एक जुमला ही साबित हुआ।"
अखिलेश यादव ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा,
Advertisment
"भाजपा नेता के खिलाफ साहस दिखाते हुए आवाज उठाने वाली बेटी को ही जेल भेजकर भाजपा ने अपना असली चेहरा दिखा दिया है। आज देश की हर बेटी, बहन और मां भाजपा के इस शर्मनाक कृत्य से दुखी है। जबकि लोग कह रहे हैं देश में सब अच्छा है। निंदनीय! 'बेटी बचाओ' भी आखरिकार एक जुमला ही साबित हुआ।"
इससे पहले भी सपा मुखिया ने योगी सरकार को कानून व्यवस्था को लेकर कटघरे में खड़ा किया था। उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पता नहीं किस लोक में रहते हैं कि उन्हें प्रदेश की बदहाली दिखती नहीं, वे अपने ही सपनों में खोए रहते हैं।
भाजपा नेता के ख़िलाफ़ साहस दिखाते हुए आवाज़ उठाने वाली बेटी को ही जेल भेजकर भाजपा ने अपना असली चेहरा दिखा दिया है। आज देश की हर बेटी, बहन और माँ भाजपा के इस शर्मनाक कृत्य से दुखी है और लोग कह रहे हैं “देश में सब अच्छा है” — निंदनीय!