Advertisment

भारत में 6 जून को लांच होगा नोकिया 6.2 उर्फ एक्स71

author-image
hastakshep
02 Jun 2019
भारत में 6 जून को लांच होगा नोकिया 6.2 उर्फ एक्स71

Advertisment

नई दिल्ली, 02 जून। फिनलैंड की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी नोकिया (Finland's mobile phone manufacturer Nokia) अपना नया स्मार्टफोन नोकिया 6.2 उर्फ एक्स71 (Nokia 6.2 alis X71) को भारतीय बाजार में छह जून को लांच करने की तैयारियों में जुटी है। कंपनी ने कल शनिवार को जारी टीजर में दावा किया है कि लांच इवेंट का आयोजन भारत के साथ-साथ इटली में भी किया जाएगा।

Advertisment

नोकिया 6.2 की कीमत Nokia 6.2 price in India

Advertisment

नोकिया मोबाइल इंडिया के ट्विटर खाते से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि नोकिया 6.2 की कीमत नोकिया 6.1 के बराबर ही होगी।

Advertisment

नोकिया 6.1 भारतीय बाजार में 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लांच किया गया था। इसका मतलब है कि नोकिया 6.2 की कीमत भी इसी खंड में होगी।

Advertisment

बताया जा रहा है कि नोकिया 6.2 नोकिया के एक्स 71 स्मार्टफोन का ही वैश्विक वेरिएंट है, जिसे कुछ हफ्ते पहले ताइवान में लांच किया गया था।

Advertisment

नोकिया 6.2 के फीचर्स Nokia 6.2's FEATURES

Advertisment

इस डिवाइस में 6.39 इंच का फुल एचडी प्लस प्योरडिस्प्ले हैं, जिसका एसपैक्ट रेसियो 19.5:9 है।

इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है, जिसके साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी का एक्सपेंडेबल स्टोरेज दिया गया है।

नोकिया एक्स71 में जेईस द्वारा सर्टिफाइड 48 मेगापिक्स का प्राइमरी कैमरा सेंसर है, जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का सुपर-वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।

सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का शूटर दिया गया है। यह एंड्रायड 9 पाई पर आधारित है और इसमें 3,500 एमएएच की बैटरी लगी है।

https://twitter.com/NokiamobileIN/status/1134058148208283648

&list=PLPPV9EVwmBzAjdY1ms_7LP80bdONyPUmp

All about Nokia 6.2 in Hindi, All about Nokia X71 in Hindi,

Advertisment
सदस्यता लें