Veda BF – Official Movie Trailer | Altaf Raja, Vrunda Bal, Nagesh Bhosale & Vinit Bhonde
गायक अल्ताफ राजा ने फिल्म ‘वेडा बीएफ‘ के लिए गायी एक मराठी क़व्वाली
संगीत की दुनिया में अपने एक ही गाने ‘तुम तो ठहरे परदेसी‘ से धूम मचाने वाले अल्ताफ राजा कई सालों बाद फिर से लौट आये हैंl और इस बार अल्ताफ ने एक मराठी फिल्म के लिए क़व्वाली गा कर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया हैl
अल्ताफ दादासाहेब शेख की फिल्म ‘वेडा बीएफ‘ का संगीत हाल ही में पुणे में लांच किया गया। बॉलीवुड अभिनेता गावी चहल भी इस लांच पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थेl गायक अल्ताफ राजा जिन्होंने पहली बार एक मराठी क़व्वाली गायी संगीत के लांच पर उपस्थित थेl

मुंबई क्रिएशन एंटरटेनमेंट और मुस्तफा मलिक प्रोडक्शन के इस फिल्म की कहानी, पटकथा, संवाद, गीत अल्ताफ शेख द्वारा लिखे गए हैं जिन्होंने फिल्म का निर्देशन भी किया है।
फिल्म में मुख्य भूमिका में नागेश भोसले, विनीत बोंदे, प्राजक्ता देशपांडे, डॉ विशाखा धुगे, सागर गोरे, विजय नवल, अल्ताफ शेख, शैलेश पीताम्बरे और वृंदाबाल शामिल हैं। संगीत मोनो अजमेरी द्वारा रचित हैl
‘वेडा बीएफ’ 19 जनवरी 2018 को सिनेमाघरों में दिखाई देगी।
- test post
- तो मितरों के लाभ के लिए बिना उचित विचार विमर्श के ही यह कृषि कानून बना दिए गए ?
- संगीत जगत से जुड़े कलाकारों ने उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान को दी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि
- किसान आंदोलन से जुड़े लोगों पर एनआईए की कार्रवाई पर अमरिंदर सिंह ने पूछा- क्या ये किसान अलगाववादी और आतंकवादी दिखते हैं?
- स्वास्थ्य कैप्सूल : क्या आपको भी हैं गंध या स्वाद की समस्याएं?
Ambrish Kumar (156) Ambrish Kumar Jansatta (156) Article 370 (40) Binayak Sen (57) Binayak Sen (बिनायक सेन) (57) current news (42) Deendayal Upadhyaya (41) Gujarati (41) headline news (41) india news (40) Latest News (45) latest news today (41) Lok Sabha Elections 2019 (50) News (51) news headlines (42) online news. (41) Sanatan Sanstha (39) Top News (52) Vinayak Sen (57) World News (39) अंबरीश कुमार (156) अधिनायकवाद (60) अस्मिता विमर्श (60) कश्मीर (41) कांग्रेस (35) कुत्ते (79) जानिए (80) जुमलेबाज (42) जुमलेबाजी (40) दीनदयाल उपाध्याय (42) देशद्रोह (140) नागपुर (99) बिनायक सेन (57) भाजपा (41) मछली (41) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (41) योगीराज (40) यौन उत्पीड़न (41) राष्ट्रीय ध्वज (60) लोकसभा चुनाव 2019 (59) वाल्मीकि (40) विनायक सेन (57) विरोध (157) शौचालय (60) सनातन संस्था (39)