मुंबई, 21 अगस्त 2019. मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Megastar Amitabh Bachchan) लोगों को अक्सर अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते रहते हैं। अमिताभ ने इस बार स्वीकारा है कि उनके लिवर का 75 प्रतिशत हिस्सा खराब हो चुका है।
Advertisment
एनडीटीवी के स्वास्थ्य इंडिया की लॉन्चिंग (NDTV's Health India launched) के मौके पर उन्होंने कहा,
"मैं हमेशा अपने व्यक्तिगत उदाहरण के बारे में बताता रहता हूं और आपको इन सबके बारे में जागरूक करने की कोशिश करता हूं और सार्वजनिक तौर पर मुझे यह कहने में बुरा महसूस नहीं होता कि मैं एक टीवी और हेपेटाइटिस बी का मरीज रहा हूं..खराब रक्त का प्रवाह होता रहा और मेरे लिवर का 75 प्रतिशत हिस्सा खराब हो चुका है, लेकिन चूंकि मैं इसका पता लगाने में कामयाब रहा इसलिए आज 20 साल के बाद भी जब मेरे लीवर का 75 प्रतिशत खराब हो गया है..मैं फिर भी 25 प्रतिशत पर जीवित रह रहा हूं।"
पोलियो, हेपेटाइटिस बी, टीबी और मधुमेह (Polio, Hepatitis B, TB and diabetes) जैसे कई स्वास्थ्य अभियानों के साथ जुड़ चुके हैं 76 वर्षीय अमिताभ ने लोगों से इनका परीक्षण और इनके निदान कराने का आग्रह किया।
Amitabh Bachchan accepted, 75 percent of his liver is damaged