लखनऊ, 12 जून। भाकपा (माले) की राज्य इकाई ने पत्रकार प्रशांत कनौजिया को फौरन रिहा करने के न्यायालय के आदेश पर कहा है कि सत्ता के अहंकार में चूर योगी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से सबक मिला है।
Advertisment
यहां जारी बयान में पार्टी के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने कहा कि योगी सरकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमले कर रही है। उसकी कार्रवाइयां इंदिरा शासन के आपातकाल की याद दिलाने लगी हैं। 'द वायर' के पूर्व पत्रकार प्रशांत कन्नौजिया की ट्वीट की आड़ में दिल्ली से यूपी पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी ऐसी ही कार्रवाई है।
Advertisment
कामरेड यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से स्पष्ट है कि पत्रकार की गिरफ्तारी बिना उचित कारण के की गई। यह योगी सरकार द्वारा कानून का दुरुपयोग है और वह इसके जरिए लोकतंत्र के चौथे खम्भे को धमकाना चाहती है। लेकिन उसे नहीं भूलना चाहिए कि अतीत में जिन भी शासकों ने ऐसा दुस्साहस किया, उन्हें मुंह की खानी पड़ी।
Advertisment
माले नेता ने प्रशांत की तरह गिरफ्तार अन्य पत्रकारों को भी अविलंब रिहा करने की मांग की।
Advertisment
बयान में राज्य सचिव ने कहा कि योगी सरकार कानून का शासन कायम करने में फेल हो गई है। पूरे प्रदेश में बच्चियों और महिलाओं के साथ गैंगरेप, हत्या, हिंसा की बाढ़ आई हुई है। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार के दावे थोथे साबित हुए हैं। अलीगढ़ के टप्पल, जालौन, हमीरपुर, कुशीनगर जैसी घटनाओं से प्रदेशवासी बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। जगह-जगह प्रतिवाद हो रहे हैं। लोग सड़कों पर उतरकर न्याय व सुरक्षा मांग रहे हैं। लेकिन सरकार के रवैये के चलते अपराध रुकने की जगह बढ़ते ही जा रहे हैं मानो गुजरे आम चुनाव में भाजपा की पुनर्वापसी के बाद अपराधियों के हौसले बुलंद हो गये हैं।
Advertisment
Advertisment
Arrogant Yogi admin taught a lesson by apex court : CPI-ML