बशिष्ठ नारायण सिंह
केंद्र सरकार अपने कार्यकाल का तीन साल पूरा करने जा रही हैं। भारतीय जनता ने जिस उम्मीद और आकांक्षा के साथ भारतीय जनता पार्टी को सत्ता सौंपी थी,आज जरूरत है कि इस संदर्भ में सरकार के क्रिया-कलाप,कार्य-शैली और उपलब्धियों का मूल्यांकन हो। 'लोकतन्त्र' का दायित्व केवल सत्ता में जन भागीदारी मात्र तक नहीं है,वरन सत्ता की नाकामियों और उपलब्धियों का समुचित मूल्यांकन भी है।
पिछले तीन वर्षों में केंद्र सरकार ने जिन योजनाओं की शुरुआत की है। हमें देखना होगा कि इन योजनाओं को लेकर जनता के बीच प्रतिक्रिया क्या हैं?क्या वाकई इन योजनाओं से नागरिकों का जीवन स्तर सुदृढ़ हुआ? मैं सुविधा की दृष्टि से इन योजनाओं की सूची आपके समक्ष रख रहा हूँ।
1. प्रधानमंत्री जन धन योजना
2. प्रधानमंत्री आवास योजना
3. प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना
4. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
5. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
6. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
7. अटल पेंशन योजना
8. सांसद आदर्श ग्राम योजना
9. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
10. प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना
11. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनाये
12. प्रधानमंत्री जन औषधि योजना
13. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
14. मेक इन इंडिया
15. स्वच्छ भारत अभियान
16. किसान विकास पत्र
17. सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम
18. डिजिटल इंडिया
19. स्किल इंडिया
20. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना
21. मिशन इन्द्रधनुष
22. दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना
23. दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना
24. पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमेव जयते योजना
25. अटल मिशन फॉर रेजुवेनशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (अमृत योजना)
26. स्वदेश दर्शन योजना
27. पिल्ग्रिमेज रेजुवेनशन एंड स्पिरिचुअल ऑग्मेंटशन ड्राइव (प्रसाद योजना)
28. नेशनल हेरिटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ऑग्मेंटशन योजना (ह्रदय योजना)
29. उड़ान स्कीम
30. नेशनल बाल स्वछता मिशन
31. वन रैंक वन पेंशन (OROP) स्कीम
32. स्मार्ट सिटी मिशन
33. गोल्ड मोनेटाईजेशन स्कीम
34. स्टार्टअप इंडिया, स्टन्डप इंडिया
35. डिजिलोकर
36. इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम
37. श्यामा प्रसाद मुखेर्जी रुर्बन मिशन
38. सागरमाला प्रोजेक्ट
39. ‘प्रकाश पथ’ – ‘वे टू लाइट’
40. उज्वल डिस्कॉम असुरन्स योजना
41. विकल्प स्कीम
42. नेशनल स्पोर्ट्स टैलेंट सर्च स्कीम
43. राष्ट्रीय गोकुल मिशन
44. पहल – डायरेक्ट बेनिफिट्स ट्रांसफर फॉर LPG (DBTL) कंस्यूमर्स स्कीम
45. नेशनल इंस्टीटूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (नीति आयोग)
46. प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना
47. नमामि गंगे प्रोजेक्ट
48. सेतु भारतं प्रोजेक्ट
49. रियल एस्टेट बिल
50. आधार बिल
51. क्लीन माय कोच
52. राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान – Proposed
53. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
54. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (इंदिरा आवास योजना का बदला हुआ नाम)
55. उन्नत भारत अभियान
56. टी बी मिशन 2020
57. धनलक्ष्मी योजना
58. नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम
59. गंगाजल डिलीवरी स्कीम
60. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान
61. विद्यांजलि योजना
62. स्टैंड अप इंडिया लोन स्कीम
63. ग्राम उदय से भारत उदय अभियान
64. सामाजिक अधिकारिता शिविर
65. रेलवे यात्री बीमा योजना
66. स्मार्ट गंगा सिटी
67. मिशन भागीरथ (तेलंगाना में)
68. विद्यालक्ष्मी लोन स्कीम
69. स्वयं प्रभा
70. प्रधानमंत्री सुरक्षित सड़क योजना (आने वाली योजना)
71. शाला अश्मिता योजना (आने वाली योजना)
72. प्रधानमंत्री ग्राम परिवहन योजना (आने वाली योजना)
73. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान – National Health Protection Mission (आने वाली योजना)
74. राईट टू लाइट स्कीम (आने वाली योजना)
75. राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव
76. उड़ान – उडे देश का आम नागरिक
77. डिजिटल ग्राम – (आने वाली योजना)
78. ऊर्जा गंगा
79. सौर सुजाला योजना
80. एक भारत श्रेष्ठ भारत
81. शहरी हरित परिवहन योजना (GUTS)
82. 500 और 1000 के नोट बंद
83. प्रधानमंत्री युवा योजना
84. भारत नेशनल कार असेसमेंट प्रोग्राम (NCAP)
85. अमृत OR AMRIT (अफोर्डेबल मेडिसिन एंड रिलाएबल इम्प्लांट्स फॉर ट्रीटमेंट)
86. राष्ट्रीय आदिवासी उत्सव
87. प्रवासी कौशल विकास योजना
88. प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना
89. गर्भवती महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता योजना
90. वरिष्ठ नागरिकों के लिए Fixed Deposit स्कीम – वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2017
91. प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान
92. यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम – विचाराधीन
93. जन धन खाता धारकों के लिए बीमा योजना
94. महिला उद्यमियों के लिए स्टार्ट-अप इंडिया योजना
95. मछुआरों के लिए मुद्रा लोन योजना
96. ग्रीन अर्बन मोबिलिटी स्कीम
97. राष्ट्रीय वयोश्री योजना
98. MIG के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना लोन स्कीम
99. पॉवेरटेक्स इंडिया स्कीम
100. भारत के वीर पोर्टल
101. व्यापारियों के लिए भीम आधार एप
102. भीम रेफेरल बोनस स्कीम और कैशबैक स्कीम
103. शत्रु सम्पति कानून
104. डिजिधन मेला
105. राष्ट्रीय जनजातीय कार्निवल
106. यूनिवर्सल बेसिक आय योजना
उपर्युक्त योजनाओं में से अधिकांश योजनाओं का आज के समय में कोई नाम लेवा तक नहीं हैं। नमामि-गंगे, स्वच्छ-भारत, मेक इन इंडिया,जन धन योजना से लेकर 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' जैसी योजनाएँ भी धरातल से गायब हो गईं हैं। इसके अतिरिक्त काला धन,रोजगार-सृजन जैसे मुद्दों पर सरकार नाकाम रही है। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सरकार के कार्य सराहनीय नहीं हैं। आंतरिक व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर सरकार की नीतियाँ पहले ही ढेर हो चुकी हैं। ऐसे संदर्भ में सरकार को जश्न से कहीं बाहर निकलकर अपनी उपलब्धियों को सामने रखना चाहिए।
भारतीय जनता आज भी अपने बैंक-अकाउंट में पंद्रह लाख रुपये आने का इंतजार कर रही है। बेरोजगार युवा प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं के रोजगार सृजन का हिसाब मांग रहे हैं। पिछले तीन वर्षों में रोजगार देने की बात तो छोड़ ही दीजिये,लाखों रोजगार छीन लिए गए हैं।और सच यही है।
बुलेट-ट्रेन की संकल्पना अभी भी हवा हवाई ही है। 'मेक इन इंडिया' की वास्तविकता यही है कि गुजरात में लगने वाली पटेल की मूर्ति चीन द्वारा बनवाई जा रही है। नमामि गंगे का हर हर गंगे पहले ही किया जा चुका है।
मंहगाई का आलम यह है कि रसोई गैस के दाम दुगुने किए जा चुके हैं। दाल और सब्जियाँ दिन प्रतिदिन महंगी होती जा रही है।
स्मार्ट सिटी कहाँ है? स्टार्ट-अप कहाँ है? इन योजनाओं को आखिरकार किस उद्देश्य के साथ लाया गया था?आज के समय में समीक्षा जरूरी है।
देश के भीतर विगत तीन साल में सरकार एक ही अजेंडे पर काम करती रही है। वह है विपक्ष की भूमिका को खत्म करना। सरकार अलग अलग राज्यों के चुनाव को ध्यान में रखते हुए इन योजनाओं को जारी किया और बाद में इन योजनाओं को केवल कागजों पर छोड़ दिया।
आज जरूरत है,समय निकालकर इन योजनाओं की समीक्षा करने की। जश्न के शोर में कहीं सच फिर से दब न जाए?
मेरा उद्देश्य मात्र इतना भर है कि आप भी थोड़ा पूछिए तो सही कि इन योजनाओं का हुआ क्या?
क्या इन योजनाओं को भी हम जुमला ही मान लें?
शेष बात आगे होगी……
बशिष्ठ नारायण सिंह
अध्यक्ष
(जनता दल यूनाइटेड)
बिहार
साभार – फेसबुक