महाराष्ट्र के BJP सांसद का दावा
गुजरात चुनाव में हार रही है पार्टी
अब की बार कांग्रेस की सरकार
गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले तमाम एग्जिट पोल्स में दावा किया जा रहा है कि...अब की बार भी भाजपा सरकार बनेगी... लेकिन कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों का तो छोड़िए, खुद भाजपा के सांसद ही इस पर विश्वास करने को राजी नहीं है... बल्कि उन्होंने तो भाजपा के सपनों और पीएम मोदी की सारी मेहनत पर पानी फेरते हुए नारा दे दिया है कि... अबकी बार गुजरात में कांग्रेस की सरकार.
गुजरात विधानसभा के नतीजों पर पूरे देश की निगाहें टिकी हैं...और ऐसा होना भी लाजिमी है, क्योंकि दावं पर राजनीति के दो नायकों की साख लगी है... एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, तो दूसरी तरफ कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी... दोनों ने 2019 में केंद्र की सत्ता तक पहुंचने वाले रास्ते गुजरात को जीतने के लिए अपनी जी जान लगा दी है... दिग्गजों की किस्मत पर कल फैसला हो जाएगा... लेकिन उससे पहले ही एग्जिट पोल्स ने तो भाजपा की जीत का दावा कर दिया... जिससे पीएम मोदी और अमित शाह गदगद हैं...लेकिन भाजपा के सांसद ये मानने को तैयार ही नहीं हैं कि भाजपा जीत रही है...
गुजरात में पीएम से लेकर अमित शाह तक ये कहते नहीं थक रहे हैं कि...भाजपा इस बार 100 का आंकड़ा पार कर जीत का सिक्सर लगाएगी... लेकिन अपनी पार्टी के दावों पर अविश्वास जताते हुए संजय काकड़े ने दावा किया कि... कांग्रेस बहुमत के आंकड़े के करीब पहुंचेगी..साथ ही नारा होगा...अबकी बार कांग्रेस की सरकार
एग्जिट पोल्स को खारिज करते हुए भाजपा सांसद ने तो अपना ही सर्वे करवा डाला...जिसमें आए नतीजे भाजपा के लिए बड़ा झटका हैं...क्योंकि सर्वे के मुताबिक...किसान, व्यापारी, श्रमिक कोई भाजपा से खुश नहीं है...गुजरात में सत्ता विरोधी लहर है...
राज्यसभा सांसद ने भाजपा के विकास पर भी सवाल उठाया...उन्होंने कहा कि... पिछली कुछ रैलियों में पार्टी नेताओं ने विकास पर एक शब्द नहीं बोला. पार्टी के खिलाफ नकारात्मक भावना की कीमत भाजपा को चुकानी पड़ सकती है.
भाजपा के लिए हार की भविष्यवाणी किसी बड़े झटके से कम नहीं है...लेकिन ये तो कल नतीजे सामने आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि...भाजपा सांसद की भविष्यवाणी सही साबित होती है या नहीं.