मुंबई, 12 फरवरी। अभिनेता वरुण धवन Actor Varun Dhawan का कहना है कि उन्होंने फिल्म 'माई नेम इज खान' (My name is Khan) से बहुत कुछ सीखा है, जिसे रिलीज हुए नौ वर्ष पूरे हो गए हैं। वरुण ने वर्ष 2010 में 'माई नेम इज खान' के साथ करण जौहर Karan Johar के सहायक निर्देशक के रूप में बॉलीवुड Bollywood में अपनी शुरुआत की थी। इसके दो साल बाद, उन्होंने करण की ही फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' (Student of the Year) से अपने अभिनय करियर(Acting Career) की शुरुआत की।
Advertisment
But 'My name is Khan' changed Varun Dhawan's life
Advertisment
फिल्म 'बदलापुर' के अभिनेता ने 'माई नेम इज खान' की शूटिंग के समय की एक तस्वीर ट्वीट की और लिखा,
Advertisment
"'माई नेम इज खान' के नौ वर्ष पूरे हो गए। इस फिल्म से बहुत कुछ सीखा है। इसने व्यावहारिक रूप से मेरी जिंदगी बदल दी है।"
Advertisment
करण ने भी शाहरुख खान और काजोल अभिनीत फिल्म से एक तस्वीर साझा की और लिखा, "'माई नेम इज खान' के नौ वर्ष पूरे हुए। इस कहानी को पेश करने के लिए खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं .. इस कहानी को तैयार करने के लिए शुक्रिया शिबानी और रिजवान की भूमिका को इतनी खूबसूरती और शानदार ढंग से जीने के लिए आपका शुक्रगुजार हूं शाहरुख।"
Advertisment
उन्होंने कहा,
Advertisment
"काजोल आपकी आंखों के लिए आप को शुक्रिया.. आपका का मौन और बहुत कुछ।"
यह फिल्म रिजवान खान नामक किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलने के लिए यात्रा पर निकलता है और अपने धर्म के बारे में लोगों की धारणा बदलने का प्रयास करता है।