भागलपुर। बिहार विधानमंडल से सवर्ण आरक्षण बिल पास (Bihar passes Reservation Bill) होने के विरोध में भागलपुर स्टेशन चौक (Bhagalpur Station Chowk) पर प्रतिवाद प्रदर्शन हुआ और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका गया (Chief Minister Nitish Kumar's effigy was flown).
Advertisment
इस मौके पर सामाजिक न्याय आंदोलन, बिहार के कोर कमिटी के सदस्य अर्जुन शर्मा और अंजनी ने कहा कि दलितों - पिछड़ों का वोट लेकर सत्ता में पहुंचे नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी सरकार के साथ कदमताल करते हुए बिहार विधानमंडल से सवर्ण आरक्षण बिल पास करवाकर संविधान व सामाजिक न्याय की हत्या की है.
Advertisment
रामानंद पासवान और बिहार फुले अंबेडकर युवा मंच के अजय कुमार राम ने कहा कि नीतीश कुमार सवर्ण आरक्षण विरोधियों को खामियाजा भुगतने की धमकी देकर मनुवाद और सवर्ण सामंती शक्तियों के दलाली का चैंपियन बनने की कोशिश कर रहे हैं.
Advertisment
सौरव राणा और मिथिलेश विश्वास ने कहा कि नीतीश कुमार का यह कहना है कि सवर्ण आरक्षण से दलितों पिछड़ों के आरक्षण पर प्रभाव नहीं पड़ेगा, सरासर झूठ है. सवर्ण आरक्षण सीधे-सीधे दलितों - पिछड़ों के आरक्षण पर हमला है.
Advertisment
सोनम राव और विभूति ने कहा कि सवर्ण आरक्षण संविधान के मूल ढांचे को क्षतिग्रस्त कर लागू किया जा रहा है, सामाजिक न्याय और आरक्षण के आधार को बदला गया है. यह दलितों-आदिवासियों , पिछड़ों के आरक्षण के खात्मे का रास्ता बनाना है.
Advertisment
रिंकु यादव और डॉ मुकेश कुमार ने कहा कि सवर्ण आरक्षण पक्षधर बहुत सारी पार्टियां और राजनेता पिछड़ों का आरक्षण बढ़ाने की बात कर संविधान, सामाजिक न्याय और बहुजन विरोधी चेहरा व चरित्र छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. सचमुच में जो सवर्ण आरक्षण के पक्ष में है, वह संविधान, सामाजिक न्याय और बहुजनों का दुश्मन है.
Advertisment
अभिषेक आनंद ने कहा कि बहुजनों का वोट लेकर सवर्णों की दलाली और मनुवाद की सेवा करने वाले राजनीतिक पार्टियों और राजनेताओं को बहुजन समाज सबक सिखाएगा.
इस मौके पर नंदकिशोर, चंदन, अखिलेश, विभूति, अभिषेक, सोनम राव, मिथिलेश विश्वास, सौरव राणा सहित कई अन्य उपस्थित थे.
क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे